यह भी पढ़ें: Liquor scam: घोटाले का मास्टर माइंड त्रिपाठी, मैं तो अनपढ़ हूं, लखमा और उनके पुत्र हरीश को आज ईडी के दफ्तर में उपस्थिति होने का समंस वहीं छापेमारी के दौरान जब्त किए गए मोबाइल और इलेक्ट्रनिक डिवाइस को साइबर एक्सपर्ट के जरिए डिकोड कर इनपुट निकाले गए है। इसमें किन लोगों से बातचीत होती थी इसका विवरण और कोर्ड वर्ड में कुछ हिसाब लिखा हुआ है। इसके संबंध में पूछताछ कर बयान दर्ज किया जाएगा। बता दें कि 2161 करोड़ रुपए के शराब घोटाले की ईडी के साथ ही ईओडब्ल्यू की टीम जांच कर रही है।