यह भी पढ़ें: Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: साइबर ठगी के खिलाफ लोगों में बढ़ी जागरूकता, बस्तर में डिजिटल अरेस्ट के मामलों पर लगा ब्रेक सुपेला थाना पुलिस ने बताया कि देशभर में साइबर ठग सक्रिय है। इनकी करतूत पर निगरानी रखने भारतीय साइबर अपराध समन्वय केन्द्र की साइबर पोर्टल है, जिससे साइबर फ्रॉड करने वालों के एकाउंट पर नजर रखी जाती है। इसी कड़ी में गृहमंत्रालय के आदेश पर फे़डरेशन बैंक के 105 बैंक अकाउंट संदिग्ध मिले। जिसमें अलग-अलग राज्यों से पैसे ट्रांजेक्शन हुए है।
मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है। खाता किसके नाम से है, उस व्यक्ति को ट्रांजेक्शन के बारे में जानकारी है या नहीं, उसकी जांच के बाद कार्रवाई होगी। फिलहाल अभी अज्ञात में प्रकरण दर्ज किया गया है।