यह भी पढ़ें:
Durg Municipal Corporation: नगर निगम की कार्रवाई, सड़क पर व्यापार करने वालों को दिए सख्त निर्देश, 7 दिन की दी मोहलत… राजस्व अधिकारी दुर्गेश गुप्ता ने बताया कि
दुर्ग निगम के 60 वार्डों में लंबे समय से बकाया संपत्ति व जलकर का भुगतान नहीं करने वाले सात हजार से अधिक करदाताओं को चिह्नित किया गया है। इन करदाताओं को बकाया टैक्स वसूली के लिए सभी को नोटिस तामिल कराया जा चुका है।
निगम आयुक्त द्वारा बार-बार टैक्स जमा करने अपील करने के बाद भी टैक्स नहीं देने वाले पर
निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार को सहायक राजस्व अधिकारी शुभम गोइर द्वारा निरीक्षण कार्रवाही करने जलकार्य निरीक्षक,सहायक राजस्व निरीक्षक लवकुश शर्मा के साथ कार्रवाही करने पहुंचे।नगर निगम द्वारा नल कनेक्शन काटने अभियान तेज कर दिया है।
कार्यवाही के दौरान अमले के साथ जलकर वसूली को लेकर करदाताओं से जल कर टैक्स देने की बात कही जा रही है। 46 हजार बकाया जलकर टैक्स देने से इनकार करने पर नगर निगम ने तुरंत कार्रवाही कर दो नल कनेक्शन कांटे।आयुक्त लोकेश चन्द्राकर द्वारा सभी उप राजस्व निरीक्षक सहायक राजस्व निरीक्षको द्वारा डोर टू डोर वसूली अभियान में डयूटी लगाई है।