यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना के लिए इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन, छात्रों को मिलेंगे 15 हजार रुपए, जानिए Details मुख्यमंत्री के दौरे में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सुहेला में 24.70 लाख की फिकल स्लज मैनेजमेंट प्लांट, सलौनी में 7 लाख रुपए का सीसी रोड, और संकरी में 5.20 लाख रुपए का नाली निर्माण कार्य सहित कई अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं का भूमिपूजन किया जाएगा। इसके अलावा नगरीय निकाय विभाग द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों में 221.23 लाख के सीसी रोड, आरसीसी नाली, बीटी रोड और बस स्टैंड उन्नयन की शुरुआत की जाएगी।
मुख्यमंत्री कई सामुदायिक भवनों, सड़क निर्माण परियोजनाओं और जल आपूर्ति योजनाओं का भी लोकार्पण करेंगे। इनमें 40 लाख का स्वामी आत्मानंद वाचनालय, 121.77 लाख की एकल ग्राम नल जल योजना, 411.50 लाख का गोरदी मार्ग निर्माण और 74.56 लाख का जिला अस्पताल में 20 बेड आइसोलेशन वार्ड शामिल हैं।