newsupdate

CG News: संस्कृति विभाग में हुई भर्ती की जांच करने सीबीआई को पत्र, अफसरों के रिश्तेदार शामिल

CG News: सीबीआई इस समय सीजीपीएससी घोटाले में व्यस्त रहने के कारण कोई जवाब नहीं दिया। बता दें कि अगस्त-2022 में हुई संस्कृति विभाग में भर्ती की चयन सूची जारी कर की गई।

रायपुरJan 20, 2025 / 01:35 pm

Love Sonkar

CG News

CG News: एंप्टी करप्शन ब्यूरो ने संस्कृति विभाग में भर्ती की जांच करने के लिए सीबीआई को पत्र लिखा है। इसमें बताया है कि पुरातत्व और संग्रहालय से जुड़ी पांच शाखाओं में 7 विशेषज्ञों की पीएससी के जरिए भर्ती हुई थी। इसमें पहले से कार्यरत संविदा कर्मचारियों को चयन किया गया। इसमें कुछ अफसरों के रिश्तेदार भी शामिल हैं। बताया जाता है कि भर्ती प्रक्रिया में लेनदेन किए जाने का ब्यौरा दिया गया है। साथ ही इसके ऑडियो टेप भी कुछ अभ्यर्थियों के पास होने की जानकारी दी गई है।
यह भी पढ़ें: CGPSC Scam: पूर्व सीएम भूपेश बघेल की बेटी की नियुक्ति की सीबीआई जांच की मांग, भाजपा नेता ने सौंपा ज्ञापन

इसके संबंध में सीबीआई के अधिकारियों के साथ बैठक भी हुई थी, लेकिन सीबीआई इस समय सीजीपीएससी घोटाले में व्यस्त रहने के कारण कोई जवाब नहीं दिया। बता दें कि अगस्त-2022 में हुई संस्कृति विभाग में भर्ती की चयन सूची जारी कर की गई। लेकिन, जांच के चलते नियुक्ति आदेश जारी नहीं किए गए हैं। दूसरी तरफ, अभ्यार्थियों ने चयन सूची में गड़बड़ी से जुड़े कई साक्ष्य जुटाए हैं। इसे लेकर जल्दी ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मिलने की तैयारी चल रही है।
ताकि प्रकरण को भी पीएससी घोटाले शामिल लोगों द्वारा किए गए फर्जीवाडे़ के साथ जोड़कर जांच हो सके। हालांकि सीबीआई इस समय सीजीपीएससी घोटाले की जांच करने में जुटी हुई है। राज्य सरकार द्वारा इस घोटाले को जांच के लिए सौंपा गया है। इस प्रकरण में जांच के बाद चालान भी पेश किया जा चुका है।

Hindi News / newsupdate / CG News: संस्कृति विभाग में हुई भर्ती की जांच करने सीबीआई को पत्र, अफसरों के रिश्तेदार शामिल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.