newsupdate

स्वीकृत सड़क निर्माण तीन साल बाद भी अधूरा

गेण्डोली से कापरेन तक की सड़क का निर्माण कार्य तीन साल से लटका हुआ है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। 32 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह सड़क डेढ़ साल पहले ही पूरी हो जानी थी, लेकिन संवेदक की लापरवाही के कारण अभी तक अधूरी है।

Oct 28, 2024 / 04:07 pm

Patrika Desk

गेण्डोली से कापरेन तक की सड़क का निर्माण कार्य तीन साल से लटका हुआ है, जिससे इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
केंद्रीय सड़क निधि परियोजना के तहत वर्ष 2021 में गेण्डोली से कापरेन तक 16.5 किलोमीटर सड़क की चौड़ाई और सुदृढ़ीकरण के लिए 32 करोड़ रुपए मंजूर हुए थे। इस सड़क पर सीसी रोड बनाया जाना था। जनवरी 2022 में संवेदक ने काम शुरू किया था, लेकिन कापरेन से झाली जी का बराना तक सीसी रोड बनने के बाद, गेण्डोली से झाली जी का बराना तक सड़क का निर्माण कार्य अभी तक शुरू भी नहीं हुआ है।

तीन साल से खुदी हुई सड़क

गेण्डोली से झाली जी का बराना तक पांच किलोमीटर लंबी पक्की सड़क को खोदे हुए ढाई साल हो चुके हैं। सड़क की हालत कच्चे मार्ग से भी बदतर हो गई है। गड्ढों में वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं, और बरसात के दिनों में तो स्थिति और भी गंभीर हो जाती है।

डेढ़ साल से बीती कार्य पूरा होने की तिथि

इस सड़क मार्ग का काम अप्रैल 2023 तक पूरा होना था, लेकिन संवेदक की लापरवाही के कारण यह सड़क निर्माण निर्धारित तिथि को डेढ़ साल बीत जाने के बावजूद पूरा नहीं हो सका।
स्थानीय नेताओं और सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से बात करने पर वे चुप्पी साध लेते हैं।

Hindi News / newsupdate / स्वीकृत सड़क निर्माण तीन साल बाद भी अधूरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.