इस अवसर पर डॉ. कुमावत ने कहा कि शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी साइक्लिंग जरूरी है। यह वजन नियंत्रण के साथ ही मांसपेशियों को मजबूती प्रदान करती है। फेफड़ों के लिए भी यह सर्वोत्तम है। हृदयाघात और कैंसर जैसी बीमारियों से बचने के लिए तथा दिमागी संतुलन सजगता तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता के साथ साथ व्यक्ति की सामाजिकता के दायरे को भी बढ़ाती है। उन्होंने शहरवासियों से नियमित रूप से साइकिल चलाने की अपील की। इस अवसर पर मनोज कुमावत, शशांक टांक, निश्चय कुमावत, प्रतीक कुमावत, ध्रुव कुमावत, वीरेंद्र पालीवाल, जयपाल सिंह रावत, नवीन चौबीसा सहित आलोक इंटरेक्ट क्लब के सदस्य मौजूद थे।
— उदयपुर की अनकहीं कहानियां बताएंगें आज डॉ. कुमावत ने बताया कि 3 जून को सभी साइक्लिस्ट उदयपुर की अनकहीं कहानियों को उन्हीं स्थानों पर जाकर आमजन को सीधे प्रसारण के माध्यम से सुनाते हुए अनूठा नवाचार करेंगे।