बता दें कि ये शर्मसार कर देने वाली घटना जिले के अंतर्गत आने वाले सोरवा थाना इलाके की है। मामले को लेकर अलीराजपुर एसपी राजेश व्यास का कहना है कि विवाहिता पर चरित्र शंका में उसके पति, जेठ और देवर ने उसके साथ सार्वजनिक स्थान पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना देते हुए बर्बरता की है। इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सभी आरोपी विवाहिता से मारपीट के साथ-साथ गाली-गलौज कर उसे अपमानित कर रहे है।