रतलाम रेलवे समझ ही नहीं पाया कि इस मदद को पूरा करने के लिए किस विभाग के पास भेजना चाहिए। हालांकि महिला की मांग को पूरा किया गया। ये भी पढ़ें: Heavy Rain Alert: चक्रवात लाएगा तूफान, 1-2-3 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी
साड़ी का पल्लू ठीक करना था…..
रेलवे में यात्रा के दौरान पहली बार महिला यात्री ने साड़ी का पल्लू ठीक करने सेफ्टी पिन की मांग की। जानकारी के मुताबिक ट्रेन-22414 से निजामुद्दीन से मडगांव तक जा रही महिला यात्री को रेलवे ने मदद तो की, लेकिन इस मांग से हैरान है। रेलवे के अनुसार पहली बार किसी महिला यात्री ने ऐसी मांग की। महिला ने पिन की साइज का फोटो भी रेल मदद ऐप पर भेजा।वाणिज्य विभाग को भेजी शिकायत
रेल मदद पर सेफ्टी पिन की जरूरत का संदेश देखने के बाद ड्यूटी के समय इसको अटेंड करने वाले अधिकारी हैरान रह गए। उनको ये पता रहता है कि दवा या डॉक्टर के लिए किस विभाग को मामला भेजना है, सेफ्टी पिन रेलवे में किस विभाग के अंतर्गत आती है, उनको भी नहीं पता था। सीनियर अफसरों की सलाह के बाद वाणिज्य विभाग को मामले को भेजा गया। ये भी पढ़ें: Rain Alert: सबसे बड़ा रेड अलर्ट…28 जिलों में अतिभारी बारिश की चेतावनी, खुलेंगे डेम के गेट