Indian Railway Help: ट्रेन में सफर करते समय आपने लोगों को दवा, दूध, पानी, डॉक्टर की मदद की मांग करते तो देखा ही होगा, लेकिन बीते दिनों एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया। ट्रेन में सफर के दौरान महिला ने रेलवे ऐप पर ऐसी चीज मांग ली जिससे रेलवे भी हैरान है।
रेलवे में यात्रा के दौरान पहली बार महिला यात्री ने साड़ी का पल्लू ठीक करने सेफ्टी पिन की मांग की। जानकारी के मुताबिक ट्रेन-22414 से निजामुद्दीन से मडगांव तक जा रही महिला यात्री को रेलवे ने मदद तो की, लेकिन इस मांग से हैरान है। रेलवे के अनुसार पहली बार किसी महिला यात्री ने ऐसी मांग की। महिला ने पिन की साइज का फोटो भी रेल मदद ऐप पर भेजा।
वाणिज्य विभाग को भेजी शिकायत
रेल मदद पर सेफ्टी पिन की जरूरत का संदेश देखने के बाद ड्यूटी के समय इसको अटेंड करने वाले अधिकारी हैरान रह गए। उनको ये पता रहता है कि दवा या डॉक्टर के लिए किस विभाग को मामला भेजना है, सेफ्टी पिन रेलवे में किस विभाग के अंतर्गत आती है, उनको भी नहीं पता था। सीनियर अफसरों की सलाह के बाद वाणिज्य विभाग को मामले को भेजा गया।
मंडल के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया, अप्रेल से जुलाई तक सबसे अधिक यात्रियों ने दूध, नैपकीन, डायपर की चिकित्सा मदद मांगी है। इन्हें पूरा करने के लिए विभाग हर समय सभी सामानों का स्टाक रखता है। डॉक्टरों के जरिए भी यात्रियों की मदद की जाती है, जब उन्हें सेफ्टी पिन की डिमांड आई तो वह इसको लेकर हैरान रह गए। दरअसल, रेलवे में सेफ्टी पिन मांगे जाने का यह पहला मामला था।
Hindi News / News Bulletin / Indian Railway Help: 1 सेफ्टीपिन ने रेलवे विभाग में मचाया हड़कंप…..महिला ने ठीक किया ‘साड़ी का पल्लू’