scriptIndian Railway Help: 1 सेफ्टीपिन ने रेलवे विभाग में मचाया हड़कंप…..महिला ने ठीक किया ‘साड़ी का पल्लू’ | woman help for a safety pin to fix her saree on the railway app | Patrika News
समाचार

Indian Railway Help: 1 सेफ्टीपिन ने रेलवे विभाग में मचाया हड़कंप…..महिला ने ठीक किया ‘साड़ी का पल्लू’

Indian Railway Help: ट्रेन में सफर के दौरन महिला द्वारा अजीब सी मदद मांगने वाले संदेश देखने के बाद ड्यूटी के समय अटेंड करने वाले अधिकारी हैरान रह गए।

रतलामAug 02, 2024 / 03:16 pm

Astha Awasthi

Indian Railway

Indian Railway

Indian Railway Help: ट्रेन में सफर करते समय आपने लोगों को दवा, दूध, पानी, डॉक्टर की मदद की मांग करते तो देखा ही होगा, लेकिन बीते दिनों एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया। ट्रेन में सफर के दौरान महिला ने रेलवे ऐप पर ऐसी चीज मांग ली जिससे रेलवे भी हैरान है।
रतलाम रेलवे समझ ही नहीं पाया कि इस मदद को पूरा करने के लिए किस विभाग के पास भेजना चाहिए। हालांकि महिला की मांग को पूरा किया गया।

ये भी पढ़ें: Heavy Rain Alert: चक्रवात लाएगा तूफान, 1-2-3 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी

साड़ी का पल्लू ठीक करना था…..

रेलवे में यात्रा के दौरान पहली बार महिला यात्री ने साड़ी का पल्लू ठीक करने सेफ्टी पिन की मांग की। जानकारी के मुताबिक ट्रेन-22414 से निजामुद्दीन से मडगांव तक जा रही महिला यात्री को रेलवे ने मदद तो की, लेकिन इस मांग से हैरान है। रेलवे के अनुसार पहली बार किसी महिला यात्री ने ऐसी मांग की। महिला ने पिन की साइज का फोटो भी रेल मदद ऐप पर भेजा।
Indian Railway Help

वाणिज्य विभाग को भेजी शिकायत

रेल मदद पर सेफ्टी पिन की जरूरत का संदेश देखने के बाद ड्यूटी के समय इसको अटेंड करने वाले अधिकारी हैरान रह गए। उनको ये पता रहता है कि दवा या डॉक्टर के लिए किस विभाग को मामला भेजना है, सेफ्टी पिन रेलवे में किस विभाग के अंतर्गत आती है, उनको भी नहीं पता था। सीनियर अफसरों की सलाह के बाद वाणिज्य विभाग को मामले को भेजा गया।
ये भी पढ़ें: Rain Alert: सबसे बड़ा रेड अलर्ट…28 जिलों में अतिभारी बारिश की चेतावनी, खुलेंगे डेम के गेट


यह सबसे अधिक मांगा

मंडल के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया, अप्रेल से जुलाई तक सबसे अधिक यात्रियों ने दूध, नैपकीन, डायपर की चिकित्सा मदद मांगी है। इन्हें पूरा करने के लिए विभाग हर समय सभी सामानों का स्टाक रखता है। डॉक्टरों के जरिए भी यात्रियों की मदद की जाती है, जब उन्हें सेफ्टी पिन की डिमांड आई तो वह इसको लेकर हैरान रह गए। दरअसल, रेलवे में सेफ्टी पिन मांगे जाने का यह पहला मामला था।

Hindi News / News Bulletin / Indian Railway Help: 1 सेफ्टीपिन ने रेलवे विभाग में मचाया हड़कंप…..महिला ने ठीक किया ‘साड़ी का पल्लू’

ट्रेंडिंग वीडियो