समाचार

नहीं बनेगा ओवर ब्रिज? प्रशासन ने निर्माण स्थल से हटवाई सामग्री, सड़क की मुक्त

-मलैया मील रेलवे फाटक की जगह ओवर ब्रिज निर्माण का मामला

दमोहOct 19, 2024 / 07:42 pm

आकाश तिवारी

-मलैया मील रेलवे फाटक की जगह ओवर ब्रिज निर्माण का मामला
दमोह. मलैया मील रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज निर्माण का इंतजार करने वाले लोगों को हाइकोर्ट ने निर्माण पर रोक लगाकर एक झटका पहले ही दे रखा था। वहीं, अब प्रशासन ने निर्माण स्थल से मटेरिलय हटवाकर लोगों की बेचनी बढ़ा दी हैं। लोगों में चर्चा है कि ओवर ब्रिज निर्माण अब नहीं होगा। इससे फाटक से गुजरने वाले लोगों में निराशा का माहौल बन चुका है।
बता दें कि कुछ महीने पहले ओवर ब्रिज के निर्माण का काम शुरू हुआ था। पर अचानक हाईकोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए निर्माण पर रोक लगा दी थी। उसके बाद काम बंद हो गया था। काम बंद होने से स्थानीय लोगों की भी तकलीफ बढ़ गई।
कोर्ट से स्टे कब हटेगा और कब तक निर्माण शुरू होगा। इन उलझनों के बीच स्थानीय लोगों ने गत दिवस कलेक्टर से मुलाकात की।
उन्होंने प्रतिदिन हो रही परेशानी और जाम लगने की समस्या से कलेक्टर को अवगत कराया। स्थानीय लोगों ने कलेक्टर से मांग थी कि यदि यह ओवर ब्रिज निर्माण नहीं होना है तो सड़क बहाल कर दी जाए ताकि हादसों पर अंकुश लग सके। कलेक्टर ने स्थानीय लोगों को आश्वस्त करते हुए जल्द निर्माण सामग्री हटवाने की बात कही थी। इसी कड़ी में अब मार्ग से ८ फीट चौड़ा डिवाइडर हटा लिया गया है। मलबा और गड्ढे का पुराव होना बाकी है।

Hindi News / News Bulletin / नहीं बनेगा ओवर ब्रिज? प्रशासन ने निर्माण स्थल से हटवाई सामग्री, सड़क की मुक्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.