समाचार

जब आसमान चीरते निकल गए तेजस और सुखोई, हेलीकॉप्टर ने बनाया त्रिशूल

चेन्नई में वायुसेना का शानदार हवाई प्रदर्शन, मरीना के आसमान में दिखा मनमोहक नजारा

चेन्नईOct 07, 2024 / 06:33 pm

PURUSHOTTAM REDDY

चेन्नई. भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के विमानों ने मरीना बीच पर आसमान में अपनी वायुशक्ति और युद्ध-कौशल का प्रदर्शन करते हुए रविवार को यहां उपस्थित जनसमुदाय को रोमांच से भर दिया। इस एयर शो में भारत का गौरव कहे जाने वाले स्वदेश निर्मित लाइट कॉम्बैट एयरक्रॉफ्ट तेजस के अलावा राफेल, मिग-29, सुखोई एसयू-30 एमकेआई जैसे फाइटर जेट ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। एक तरफ वायु सेना के हेलीकॉप्टर ने आकाश में त्रिशूल बनाया, तो दूसरी तरफ फाइटर जेट आसमान को चीरते ऊपर निकल गए। इस दौरान चेन्नईवासियों का उत्साह देखने लायक था। कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ी, जिससे आसमान में विस्मय और उत्साह भर गया। रविवार को उमस के बावजूद लाखों की संख्या में यहां पहुंचे लोगों ने राफेल सहित भारतीय वायुसेना के विभिन्न लड़ाकू विमानों का रणकौशल का भरपूर आनंद उठाया।
सुबह ही पहुंचने लगे लोग

लड़ाकू विमानों के रोमांचकारी प्रदर्शन का नजारा देखने के लिए दर्शक पूर्वाह्न 11 बजे से ही मरीना बीच पर एकत्र होने लगे थे, जिनमें से कई ने खुद को चिलचिलाती धूप से बचाने के लिए अपने हाथों में छाते ले रखे थे। प्रदर्शन की शुरुआत भारतीय वायुसेना के विशेष गरुड़ बल के कमांडो के उस साहसिक कौशल के प्रदर्शन के साथ हुई, जिसमें उन्होंने बंधक को मुक्त कराने का एक मॉक अभियान प्रदर्शित किया। साफ आसमान के कारण भारतीय वायुसेना के विमानों द्वारा किए गए लोमहर्षक हवाई शो का बेहतरीन नजारा देखने को मिला। रेतीले समुद्र तट पर एकत्र हुए लोगों ने दोपहर एक बजे शो के अंत में भारतीय वायुसेना के विमानों से हवाई फोटोग्राफी के लिए अपने छाते दिखाए।
स्वदेश निर्मित अत्याधुनिक तेजस एवं हेलीकॉप्टर प्रचंड ने भी लिया हिस्सा
सुपरसोनिक लड़ाकू विमान राफेल समेत करीब 50 लड़ाकू विमानों ने एक साथ मिलकर आसमान में विभिन्न रंगों की चमक बिखेरी। डकोटा और हार्वर्ड, तेजस, एसयू-30 और सारंग ने भी हवाई सलामी में हिस्सा लिया। सुखोई एसयू-30 ने भी अपने करतब दिखाए। देश का गौरव और स्वदेश निर्मित अत्याधुनिक तेजस एवं हेलीकॉप्टर प्रचंड ने भी 21 साल के अंतराल के बाद चेन्नई में आयोजित हवाई प्रदर्शन में भाग लेकर करतब दिखाए।
इसके अलावा सूर्य किरण एरोबेटिक्स टीम और सारंग हेलीकॉप्टर डिस्प्ले टीम ने भी अपने हवाई करतब दिखाया। साथ ही, लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर प्रचंड और एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर ध्रुव एमके4 तथा नौसेना के पी8आई और विंटेज डकोटा भी फ्लाईपास्ट में शामिल हुए। इसे देख दर्शक रोमांचित हो उठे। इस मेगा इवेंट में कुल 72 विमानों ने हिस्सा लिया। इस प्रदर्शन के दौरान ताम्बरम से मरीना बीच तक लड़ाकू विमानों ने रोमांचकारी प्रदर्शन किया। भारतीय वायु सेना के सारंग हेलीकॉप्टरों ने हैरान कर देने वाला प्रदर्शन किया।
सुखोई और सूर्यकिरण का रोमांचक प्रदर्शन
एयर शो के दौरान विरासत विमान डकोटा और हार्वर्ड, तेजस, SU-30 और सारंग ने भी अपनी उपस्थिति से शो को और शानदार बना दिया। सुखोई SU-30 ने अपनी अद्वितीय “लूप-टंबल-यॉ” जैसी उड़ान क्षमताओं का प्रदर्शन किया, जिससे आकाश में रोमांचक दृश्य पैदा हुआ। सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम ने भी अपने बेहतरीन हवाई कौशल से दर्शकों को रोमांचित किया।

Hindi News / News Bulletin / जब आसमान चीरते निकल गए तेजस और सुखोई, हेलीकॉप्टर ने बनाया त्रिशूल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.