scriptWeather: दोपहर तक धूप-छांव, फिर झमाझम बारिश से भीगा शहर | Weather: Sunshine and shade till afternoon, then the city got drenched with heavy rain | Patrika News
समाचार

Weather: दोपहर तक धूप-छांव, फिर झमाझम बारिश से भीगा शहर

छिंदवाड़ा. गुरुवार को मौसम के कई रंग देखने को मिले सुबह से ही तेज धूप निकली जो दोपहर तक बरकरार रही। दोपहर एक बजे के बाद मौसम ने करवट लिया और काले बादल छा गए। शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में झमाझम बारिश शुरु हो गई जो देर रात तक रूक-रूककर होती रही। जिले में […]

छिंदवाड़ाJun 28, 2024 / 01:00 pm

ashish mishra

छिंदवाड़ा. गुरुवार को मौसम के कई रंग देखने को मिले सुबह से ही तेज धूप निकली जो दोपहर तक बरकरार रही। दोपहर एक बजे के बाद मौसम ने करवट लिया और काले बादल छा गए। शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में झमाझम बारिश शुरु हो गई जो देर रात तक रूक-रूककर होती रही। जिले में पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार अच्छी बारिश हो रही है। इससे किसानों के चेहरे भी खुशी से खिल गए हैं। दरअसल इस समय अधिकतर जगह किसानों ने बोवनी कर दी है। बारिश से फसलों को पानी मिल जा रहा है। बादल छाने से अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। गुरुवार को अधिकतम तापमान 34.5 डिसे एवं न्यूनतम तापमान 25.6 डिसे रिकॉर्ड किया गया। जबकि बुधवार को अधिकतम तापमान 35 डिसे था। मौसम में हुए बदलाव से लोगों को गर्मी से भी राहत मिली। दरअसल दो दिनों से तेज धूप ने गर्मी बढ़ा दी थी। लोगों को उमस भरी गर्मी का एहसास होने लगा। गुरुवार दोपहर मौसम बदलने से लोगों को राहत मिली।
जिले में अभी तक 130.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज
जिले की औसत वर्षा 1059 मिमी तथा जिले में अभी तक 130.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष इस अवधि तक 157.8 मिमी औसत वषा्र दर्ज की गई थी। जिले में 27 जून को सुबह 8 बजे समाप्त 24 घंटों के दौरान 0.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिले में एक जून से अभी तक तहसील छिंदवाड़ा में 126.7, मोहखेड़ में 44.5, तामिया में 168, अमरवाड़ा में 206.8, चौरई में 96.5, हर्रई में 71.6, बिछुआ में 146, परासिया में 111.7, जुन्नारदेव में 123, चांद में 196.6 और उमरेठ में 140.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।

Hindi News/ News Bulletin / Weather: दोपहर तक धूप-छांव, फिर झमाझम बारिश से भीगा शहर

ट्रेंडिंग वीडियो