स्वास्थ्य विभाग में लग्जरी वाहनों का मोह और खत्म हो रहे शासकीय चालकों के पद ने पुराने वाहनों को कंडम बना दिया है। इन वाहनों को यदि समय रहते नीलाम किया जाता, तो विभाग को अच्छा खासा राजस्व मिल सकता था, लेकिन विभिन्न वजहों से ये वाहन आज भी जंग खा रहे हैं।