शहर के जमालपुर स्थित एपीएमसी में गेट नंबर चार पर डीलक्स शौचालय का निर्माण किया गया। एपीएमसी के सचिव संजय पटेल ने अखिल भारतीय पर्यावरण एवं ग्रामीण विकास संस्थान व एमपीएसमी के सौजन्य से निर्मित डॉ. बिंदेश्वर पाठक जयंती पर डीलक्स शौचालय का लोकार्पण किया।
इस सब्जी मंडी में हररोज 6000 व्यापारियों का आना-जाना होता है। इन्हें स्वच्छ टॉयलेट की सुविधा मिलेगी। यहां दिव्यांगजनों के लिए विशेष रूप से प्रावधान किया गया है। इस अवसर पर एपीएमसी के मानद अध्यक्ष रजनी भाई, अनिल मिश्र, सचिव संजीव ठाकुर, राजेश, दिग्विजय, शशि मोहन, राजकुमार, मुन्ना एवं गोविंद उपस्थित थे। संस्थान के पदाधिकारी मिश्र के अनुसार जुलाई तक गेट नंबर एक पर भी अत्याधुनिक सुविधा वाले शौचालय का निर्माण किया जाएगा।