27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

Video : छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर CM विष्णु देव साय ने दिए संकेत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को आएंगे छत्तीसगढ़, मुख्यमंत्री साय ने रायपुर में बताया

Google source verification

Video : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दिल्ली (Delhi) दौरे से लौटकर रायपुर में बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ आएंगे। सीएम साय ने दिल्ली दौरे पर कहा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात कर उन्हें छत्तीसगढ़ में नगर निगम और पंचायती राज चुनावों में भाजपा (BJP) की ऐतिहासिक जीत के बारे में बताया, उन्होंने इसे सुशासन, विकास और विश्वास की जीत बताया। मैंने उन्हें नक्सलवाद (Naxalism) के खिलाफ हमारी सरकार और सुरक्षा बलों की लड़ाई और राज्य में शांति व्यवस्था स्थापित करने में हमारी सफलता के बारे में भी बताया। मैंने शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) से भी मुलाकात की और उनके साथ बाहरी शहरी क्षेत्र (Chhattisgarh) के विकास पर चर्चा की। राज्य में 3 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है और हमने राज्य में अगले 5-7 वर्षों में ऊर्जा (Energy) के हर क्षेत्र में उत्पादन पर चर्चा की। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल (Cabinet) का विस्तार भी किया जाएगा और नगर निगम बोर्ड में भी नियुक्तियां की जाएंगी। बता दें कि डिप्टी सीएम व गृह मंत्री विजय शर्मा (Home Minister Vijay Sharma) भी इस दौरान उपस्थित थे।