मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य सरकार के जल संसाधन विभाग में नवनियुक्त उम्मीदवारों से निष्ठापूर्वक कर्तव्य पालन के साथ सेवारत रहने का आह्वान किया है। इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा में जुड़ने से जन सेवा का जो अवसर आपको मिला है, उसे पद, प्रतिष्ठा या आर्थिक दृष्टि से आंकने के बजाय स्वयं को सौंपे गए कार्य पर ध्यान केंद्रित कर पद की प्रतिष्ठा बढ़ाएं।
मुख्यमंत्री पटेल गुरुवार को गांधीनगर में जल संसाधन विभाग में कार्य सहायक वर्ग-3 की परीक्षाओं में सीधी भर्ती से चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरण के लिए आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री कुंवरजी बावळिया, राज्य मंत्री मुकेश पटेल की उपस्थिति में 450 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।
उन्होंने इस संबंध में कहा कि नवनियुक्त युवा शक्ति अपने लंबे सेवाकाल के दौरान पानी के सदुपयोग और बरसाती पानी के संचयन के लिए कैच द रेन अभियान, प्रदूषण रहित वातावरण एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए एक पेड़ मां के नाम और स्वच्छता अभियान जैसे जन अभियानों से जुड़कर सबका साथ, सबका विकास के संकल्प को अवश्य ही पूरा कर पाएगी।
जल संसाधन मंत्री कुंवरजीबावळिया ने नवनियुक्त उम्मीदवारों को शुभकामनाएं देते कहा कि जल संसाधन विभाग की टीम में वृद्धि से राज्य का सिंचाई ढांचा भी और अधिक सक्षम हो जाएगा। जल संसाधन राज्य मंत्री मुकेश पटेल ने स्वागत भाषण किया।
समारोह में गांधीनगर उत्तर की विधायक रीटा पटेल, गुजरात अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष तुषार धोळकिया, जल संसाधन विभाग के सचिव पी.पी. व्यास, मुख्य अभियंता एम.डी. पटेल सहित जल संसाधन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।