14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

VIDEO : पुलिस की कालिका पेट्रोलिंग यूनिट बेटियों पर बुरी नजर गड़ाने वालों को सिखाएगी सबक

सिरोही. जिस तरह मां काली ने असुरों का सर्वनाश किया था, उसी तर्ज पर अब पुलिस की कालिका पेट्रोलिंग यूनिट बेटियों पर बुरी नजर गड़ाने वाले समाजकंटकों को सबक सिखाएगी। महिला पुलिस की कालिका पेट्रोलिंग यूनिट सिरोही व आबूरोड शहर में बेटियों को आपराधिक तत्वों से बचाने के लिए मैदान में अब उतर गई है। […]

Google source verification


सिरोही. जिस तरह मां काली ने असुरों का सर्वनाश किया था, उसी तर्ज पर अब पुलिस की कालिका पेट्रोलिंग यूनिट बेटियों पर बुरी नजर गड़ाने वाले समाजकंटकों को सबक सिखाएगी।

महिला पुलिस की कालिका पेट्रोलिंग यूनिट सिरोही व आबूरोड शहर में बेटियों को आपराधिक तत्वों से बचाने के लिए मैदान में अब उतर गई है। यह यूनिट केवल महिला अपराधों पर अंकुश लगाने में ही नहीं, बल्कि बेटियों को मजबूत बनाने का भी काम करेंगी। आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए स्कूल-कॉलेजों में बालिकाओं को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। पुलिस ने महिला एवं बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं उनकी सुरक्षा के लिए कालिका पेट्रोलिंग यूनिट का गठन किया है।

एसपी ने दिखाई हरी झंडीजिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने शुक्रवार शाम को कालिका पेट्रोलिंग यूनिट को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवाराम चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल धानिया, पुलिस उप अधीक्षक मुकेश चौधरी, कोतवाली थाना प्रभारी कैलाशदान, लक्ष्मणसिंह निपु अपराध शाखा, कमला उनि, माया पण्डित उनि व अन्य पुलिस अधिकारी-कार्मिक उपस्थित रहे।यहां रहेगी विशेष नजर

जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राज्य सरकार व पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार सार्वजनिक स्थलों स्कूल, कॉलेज, बाजार, धार्मिक स्थल, मॉल, पार्क, बस स्टैण्ड, भीड़-भाड़ वाले स्थान एवं अन्य संवेदनशील स्थलों पर होने वाली छेड़छाड़, छींटाकशी, चैन स्नैचिंग, अन्य अप्रिय घटनाओं की प्रभावी रोकथाम एवं महिला-बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं उनकी सुरक्षा के लिए कालिका पेट्रोलिंग यूनिट का गठन किया गया है।

सिरोही व आबूरोड में रहेंगी तैनातयह यूनिट सिरोही जिला मुख्यालय व आबूरोड में तैनात रहेगी। जिसका सम्पूर्ण पर्यवेक्षण एएसपी प्रभुदयाल धानिया करेंगे। इनके सहायतार्थ सिरोही मुख्यालय पर कमला उप निरीक्षक व आबूरोड में माया पण्डित उप निरीक्षक को लगाया है। सिरोही कालिका पेट्रोलिंग यूनिट में महिला कांस्टेबल इन्द्रा, रूकमण, नौरंगी, बसन्ती व आबूरोड कालिका पेट्रोलिंग यूनिट में महिला कांस्टेबल सुलोचना, कमला, सोनिया, सुगना कार्यरत रहेंगी।