सिरोही. जिला मुख्यालय पर जिम्मेदारों की अनदेखी से कई जगह आधा-अधूरा सड़क निर्माण कर छोड़ दिया है, जिससे गड्ढों में बारिश का पानी भरने से आमजन व वाहन चालक काफी परेशान है। खस्ताहाल मार्ग पर कई वाहन चालक चोटिल हो चुके हैं।
लोगों ने बताया कि सिरोही शहर में कई जगह सडक़ का कार्य आधा-अधूरा पड़ा है। बारिश का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में थोड़ी सी बारिश होते ही इन गड्ढ़ों में पानी भर जाता है। मुख्य मार्ग होने से दिनभर राहगीरों व वाहन चालकों की आवाजाही रहती है। लेकिन जिम्मेदारों की ओर से इस गंभीर समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। शहर के घांचीवाड़ा मोड़ पर कई बार इन गड्ढ़ों की वजह से दुर्घटना घट चुकी है। वहीं नयावास, सम्पूर्णानंद कॉलोनी, मोचीवाड़ा, भाटकड़ा चौराहा, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, सार्दुलपुरा समेत अन्य कॉलोनियों में यही समस्या बनी हुई है।
सिरोही. घांचीवाड़ा में पड़ा अधूरा निर्माण कार्य।