ट्रेन दिल्ली से खजुराहो के लिए सुबह 9.10 बजे ग्वालियर आकर 9.15 बजे जाती है। ट्रेन को लगभग एक माह से निर्धारित समय से 15 से 17 मिनट पहले ही लाया जा रहा है। इस ट्रेन के जल्दी आने से इसका प्लेटफॉर्म पर हॉल्ट 2 मिनट की जगह 10 मिनट तक रहता है। इस ट्रेन की विशेष रूप से रेलवे द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है जिसमें समय सीमा का ख्याल रखा जा रहा है।
ये भी पढ़ें: Exit poll पर कांग्रेस का मत….लोगों को गुमराह कर रहे, अडानी-अंबानी ने खरीदा है एग्जिट पोल
दूसरी ट्रेनों को रोककर वंदे भारत को प्राथमिकता
हाई स्पीड ट्रेनों को रेलवे पहले प्राथमिकता देती है। पहले शतापदी एंसप्रेस के लिए और अब वंदे भारत के लिए दूसरी ट्रेनों को रोक क र इसे निकाला जा रहा है। इसके चलते क ई ट्रेनें रुक जाती हैं।लगातार हो रही मॉनिटरिंग
वंदे भारत प्रीमियम ट्रेन है। इसकी टाइमिंग की लगातार मॉनीटरिंग की जाती है। यह खुशी की बात है कि ये अपने समय से पहले आ रही है। इससे यात्रियों को काफी समय मिल जाता है। मनोज कुमार सिंह, पीआरओ झांसी मंडलपिछले दिनों इस समय आई वंदे भारत ट्रेन
28 मई- 9.0329 मई- 9.01
30 मई- 8.53
31 मई- 9.05
1 जून- 9.04