समाचार

युवती की सुसाइड के बाद हंगामा, मोतीनगर चौराहे पर डेढ़ घंटे तक किया चक्काजाम

मोतीनगर थाना क्षेत्र में एक युवती की सुसाइड के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने पड़ोस के एक परिवार पर युवती की हत्या कर फंदे पर लटकाने और पुलिस पर भी सुनवाई न करने के आरोप लगाए।

सागरOct 16, 2024 / 11:29 am

Madan Tiwari

पुलिस पर कार्रवाई न करने के आरोप

सागर. मोतीनगर थाना क्षेत्र में एक युवती की सुसाइड के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने पड़ोस के एक परिवार पर युवती की हत्या कर फंदे पर लटकाने और पुलिस पर भी सुनवाई न करने के आरोप लगाए। परिजन व परिचित मृतका का शव लेकर मोतीनगर थाना पहुंचे और सड़क पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम की सूचना लगते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और हंमागा कर रहे लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दिया, इसके बाद लोग सड़क से हटे। करीब डेढ़ घंटे तक चले चक्काजाम के कारण भोपाल रोड सहित चौराहे से निकले अन्य मार्गों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं।
मंगलवार की सुबह थाना क्षेत्र स्थित बामनखेड़ी निवासी 19 वर्षीय करिश्मा पुत्री कंछेदी अहिरवार का शव उसके ही घर में फंदे पर झूलता मिला। चक्काजाम कर रहे परिजनों का आरोप था कि दो दिन पहले पड़ोस के रहने वाले 22 वर्षीय गुड्डू पुत्र केशव अहिरवार ने रेलवे ट्रैक पर सुसाइड किया था, जिसके बाद गुड्डू के परिजनों मृतका के घर में घुसकर मारपीट की। मंगलवार को मां-बाप कहीं काम से गए थे, इसी दौरान आरोपियों ने बेटी की हत्या कर उसे फंदे पर टांग दिया। वहीं पुलिस का कहना है कि रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से मृत हुए युवक के परिजनों ने मृतक युवती के परिवार वालों पर मारपीट के आरोप लगाए हैं।

– जांच कर रहे हैं

मामले में दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। इनके बीच में क्या कनेक्शन है, इसको लेकर दोनों की कॉल डिटेल निकलवा रहे हैं। युवती की मौत के बाद मर्ग कायम कर जांच में लिया है। साक्ष्य सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ललित वेदी, उप निरीक्षक, थाना मोतीनगर

संबंधित विषय:

Hindi News / News Bulletin / युवती की सुसाइड के बाद हंगामा, मोतीनगर चौराहे पर डेढ़ घंटे तक किया चक्काजाम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.