समाचार

खिडक़ी तोड़ कमरे में घुसे अज्ञात चोर, 50 लाख रुपए के आभूषण चुराए

बाड़मेर ग्रामीण थाना क्षेत्र के चूली गांव में शनिवार रात अज्ञात चोरों ने एक मकान के पीछे की खिडक़ी को तोडकऱ 50 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए।

बाड़मेरNov 17, 2024 / 07:35 pm

Ratan Singh Dave

बाड़मेर ग्रामीण थाना क्षेत्र के चूली गांव में शनिवार रात अज्ञात चोरों ने एक मकान के पीछे की खिडक़ी को तोडकऱ 50 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए। सूचना मिलने पर ग्रामीण थाना पुलिस व पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी जुटाई है। गांव में सीसीटीवी फुटेज या अन्य कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिलने पर अभी तक पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच पाई है। पुलिस का दावा है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है।
ग्रामीण थाना पुलिस के अनुसार शैतानसिंह पुत्र दौलतसिंह ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि परिवार के साथ घर पर सो रहे थे। शनिवार रात करीब दो बजे मकान के पीछे की खिडक़ी तोडकऱ अज्ञात चोरों ने घर में प्रवेश किया। घर में लोहे की संदूक (पेटी)उठाकर चोर ले गए। अज्ञात चोरों ने इसमें रखे करीब 50 तोला सोना, 2 किलो चांदी व डेढ़ लाख रुपए नकद चुराए है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई है। चोरी की वारदात की सूचना मिलने पर एएसपी जसाराम बोस, बाड़मेर वृत्त डिप्टी रमेश शर्मा, ग्रामीण थानाधिकारी विक्रम चारण समेत रीको, सदर की पुलिस मौके पर पहुंची।

खाली संदूक खेत में फेंके

अज्ञात चोरों ने वारदात के बाद दो संदूक उठाई और घर से कुछ ही दूरी पर ले गए। कमरे में रखे बच्चों के गुल्लक भी उठा ले गए। जहां संदूक को खोला और आभूषण लेकर भाग गए है। जबकि खाली संदूक व अन्य सामग्री वहीं छोड़ दी। इस दौरान दो अन्य घरों को भी निशाना बनाया, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला।एफएसएल टीम ने जुटाए साक्ष्य, डॉग स्क्वॉयड भी पहुंची
 चोरी की वारदात के बाद एफएफएल टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए है। साथ ही पुलिस के जवान डॉग स्क्वॉयड को लेकर भी घटनास्थल पहुंचे, उन्होंने भी साक्ष्य जुटाने के प्रयास किए गए है। मौके पर एक चाकू मिला है। साथ ही चोरों के पद चिन्हों को खोजा गया है।

चार सदस्य घर पर सो रहे थे, भनक तक नहीं लगी

पुलिस ने बताया कि अज्ञात चोर बड़े शातिर थे, उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए खिडक़ी को निशाना बनाया। उन्हें अंदेशा था कि घर पर कोई सो रहा है। खिडक़ी के पत्थर निकाले और उसे तोड़ दिया। इसके बाद कमरे में प्रवेश किया। इस दौरान घर पर शैतानसिंह, उनके दो बेटे और बहू घर पर थे, लेकिन उन्हें भनक तक नहीं लगने दी। जब सुबह उठे तो चोरी की जानकारी मिली। शैतानसिंह के तीन बेटे है। एक पेटी में बच गया 30 तोला सोना…
अज्ञात चोरों ने जिस कमरे को निशाना बनाया था, उस कमरे में तीन संदूक अलग-अलग रखी थी। अज्ञात चोरों ने दो संदूक व गुल्लक को उठा लिया। लेकिन एक संदूक कपड़ों के नीचे रखी थी, जो संभवत नजर नहीं आई। सुबह जब परिवार के सदस्यों को चोरी की जानकारी मिली तो एक बार तो ऐसा लगा कि पूरा सोना चोरी हो गया, लेकिन बाद में तलाशी के दौरान एक पेटी मिल गई। जिसमें करीब 30 तोला सोने के आभूषण बच गए।

Hindi News / News Bulletin / खिडक़ी तोड़ कमरे में घुसे अज्ञात चोर, 50 लाख रुपए के आभूषण चुराए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.