Train Cancelled: भोपाल मंडल से ट्रेन की जर्नी करने वाले यात्रियों की मुसीबतें बढ़ सकती है। दरअसल, रेलवे लाइन की मरम्मत के कारण रेलवे ने 12 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। भोपाल रेल मंडल प्रबंधन ने जानकारी देते हुए बताया कि रद्द की गई रेलगाड़ियों में जिन यात्रियों ने टिकट बुक की है, उनको टिकट का भुगतान किया जाएगा।
ट्रैक मरम्मत के कारण निरस्त हुई ट्रेन
सूचना के मुताबिक सिकंदराबाद मंडल दक्षिण मध्य रेलवे में ट्रैक मरम्मत का कार्य जोरों-शोरों से जारी है, जिसके कारण 12 ट्रेनों को निरस्त किया गया है। इस दौरान रेलवे ने यात्रा करने वाले लोगों को जानकारी देते हुए कहा है कि यात्री यात्रा करने से पहले भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेवसाइट से निरस्त हुई ट्रेनों की सूची जरूर देखें।
ये ट्रेने हुई निरस्त
1. ट्रेन नंबर 22646 कोच्चुवेली-इंदौर एक्सप्रेस 28 दिसंबर से 4 जनवरी 2025 तक निरस्त।
2. ट्रेन नंबर 12511 गोरखपुर-कोच्चुवेली एक्सप्रेस 26 दिसंबर से 5 जनवरी 2025 तक निरस्त।
3. ट्रेन नंबर 22645 इंदौर-कोच्चुवेली एक्सप्रेस 30 दिसंबर से 6 जनवरी 2025 तक निरस्त।
4. ट्रेन नंबर 12522 एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस 27 दिसंबर से 10 जनवरी 2025 तक निरस्त।
5. ट्रेन नंबर 12512 कोच्चुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस 31 दिसंबर से 8 जनवरी 2025 तक निरस्त।
6. ट्रेन नंबर 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 23 दिसंबर से 6 जनवरी 2025 तक निरस्त।
7. ट्रेन नंबर 04717 हिसार-तिरुपति स्पेशल 28 दिसंबर और 4 जनवरी 2025 तक निरस्त।
8. ट्रेन नंबर 01928 मदुरै-कानपुर स्पेशल 27 दिसंबर से 10 जनवरी 2025 तक निरस्त।
9. ट्रेन नंबर 01927 कानपुर-मदुरै स्पेशल 25 दिसंबर से 8 जनवरी 2025 तक निरस्त।
10. ट्रेन नंबर 04718 तिरुपति-हिसार स्पेशल 30 दिसंबर और 6 जनवरी 2025 को निरस्त।
11. ट्रेन नंबर 06510 दानापुर-केएसआर बेंगलुरु एक्सप्रेस 1 और 8 जनवरी 2025 को निरस्त।
12. ट्रेन नंबर 06509 बेंगलुरु-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल 30 दिसंबर और 6 जनवरी 2025 को निरस्त।
Hindi News / News Bulletin / Train Cancelled: रेल यात्रियों की बढ़ी मुसीबतें, भोपाल मंडल से जाने वाली 12 ट्रेने हुई निरस्त