समाचार

ट्रैकमैन महादेवा ने पटरी पर जॉइंट खुला देख 500 मीटर दौडकऱ ट्रेन रुकवाई, बड़ा हादसा टला

महादेव ने बिना एक पल गंवाए उसी दिशा में दौड़ लगानी शुरू कर दी, जिस तरफ से ट्रेन आ रही थी।

नई दिल्लीSep 07, 2024 / 11:41 pm

pushpesh

कारवार (कर्नाटक). कुछ लोग अपनी ड्यूटी इतने शिद्दत से निभाते हैं कि हमेशा के लिए लोगों की स्मृति में समा जाते हैं। कुछ ऐसा ही कोंकण रेलवे जोन में तैनात ट्रैकमैन महादेवा ने किया। महादेव ने सूझबूझ और हिम्मत से बड़ा हादसा होने से रोक दिया। सुबह 4.50 बजे कुमटा और होन्नार रेलवे लाइन के बीच महादेवा ने पटरी के जॉइंट पर वेल्डिंग खुली देखी तो उसके होश उड़ गए। इसी वक्त तिरुवनंतपुरम से राजधानी एक्सप्रेस के आने का समय हो रहा था। उसने तत्काल कुमटा रेलवे स्टेशन से संपर्क किया और ट्रेन रुकवाने की बात कही, लेकिन तब तक राजधानी एक्सप्रेस कुमटा स्टेशन पार कर चुकी थी। महादेवा ने सीधे लोको पायलट से संपर्क साधने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुआ।

ट्रेन की दिशा में ही दौड़ पड़ा
कोई उपाय नहीं सूझा तो महादेव ने बिना एक पल गंवाए उसी दिशा में दौड़ लगानी शुरू कर दी, जिस तरफ से ट्रेन आ रही थी। पांच मिनट में वह 500 मीटर दौडकऱ वह ट्रेन रुकवाने में सफल हो गया। इसके बाद रेलवे अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। इसके बाद पूरा महकमा एक्टिव हो गया। आनन-फानन में रेलवे कर्मचारियों को वेल्डिंग मशीन के साथ मौके पर भेजा और जॉइंट को ठीक करवाने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया। इस तरह महादेव ने देवदूत बनकर सैकड़ों यात्रियों की जान बचा ली। कोंकण रेलवे के उच्चाधिकारियों को जब पता चला तो महादेवा का हीरो की तरह स्वागत किया और सम्मानित किया। अधिकारियों ने 15 हजार रुपए देकर सम्मानित किया।

Hindi News / News Bulletin / ट्रैकमैन महादेवा ने पटरी पर जॉइंट खुला देख 500 मीटर दौडकऱ ट्रेन रुकवाई, बड़ा हादसा टला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.