समाचार

टोल शुल्क बढ़ाया जाए, लेकिन ओमनी बस का किराया नहीं बढ़ाया जाएगा

Toll Tamilnadu

चेन्नईSep 03, 2024 / 03:45 pm

PURUSHOTTAM REDDY

चेन्नई. देशभर के टोल बूथों पर साल में एक बार टोल बढ़ाया जाता है। यह बढ़ोतरी कुछ टोल बूथों पर 1 अप्रेल और कुछ टोल बूथों पर 1 सितम्बर से लागू हो गई। तमिलनाडु में सितम्बर महीने के लिए टोल शुल्क में वृद्धि रविवार आधी रात से लागू हो गई है। टोल बढ़ोतरी तमिलनाडु के 25 टोल बूथों पर लागू हो गई। आमतौर पर हर साल फीस में 5 से 10 फीसदी की बढ़ोतरी की जाती है। ऐसे में ट्रक मालिक, ओमनी बस मालिक और वाहन चालक केंद्र सरकार पर टोल शुल्क न बढ़ाने का दबाव बना रहे हैं। हालांकि तमिलनाडु में 1 सितम्बर से टोल में बढ़ोतरी की गई है, लेकिन ओमनी बस का किराया नहीं बढ़ाया जाएगा। ओमनी बस ओनर्स एसोसिएशन ने घोषणा की है कि नियमित ओमनी बस किराया जारी रहेगा। ओमनी बस ओनर्स एसोसिएशन ने भी केंद्र सरकार से बढ़े हुए टोलगेट शुल्क को वापस लेने का आग्रह किया।

Hindi News / News Bulletin / टोल शुल्क बढ़ाया जाए, लेकिन ओमनी बस का किराया नहीं बढ़ाया जाएगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.