scriptपुष्पराजगढ़ के सरई पटेरा में उल्टी-दस्त से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत | Patrika News
समाचार

पुष्पराजगढ़ के सरई पटेरा में उल्टी-दस्त से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

अनूपपुर. अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सालर गोंदी के ग्राम सरई पटेरा में उल्टी-दस्त से बैगा परिवार में गर्भवती महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद प्रशासन हरकत में आया और गांव में कर्मचारियों की तैनाती करते हुए उपचार व्यवस्था बनाई। दस्त से पीडि़त परिवार के तीन अन्य […]

अनूपपुरAug 05, 2024 / 09:49 pm

Sandeep Tiwari

अनूपपुर. अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सालर गोंदी के ग्राम सरई पटेरा में उल्टी-दस्त से बैगा परिवार में गर्भवती महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद प्रशासन हरकत में आया और गांव में कर्मचारियों की तैनाती करते हुए उपचार व्यवस्था बनाई। दस्त से पीडि़त परिवार के तीन अन्य लोगोंं का मेडिकल कॉलेज शहडोल में इलाज कराया गया है। हालांकि प्रशासन तीनों की मौत के अलग-अलग कारण बता रहा है। जानकारी के अनुसार सरई पटेरा में 55 वर्षीय माखन बैगा की 31 जुलाई को उल्टी-दस्त की वजह से मौत हो गई। माखन की 75 वर्षीय मा झींगिया बाई की भी मौत हो गई। परिवार के दो सदस्यों की मौत के बाद मायके गई आठ माह की गर्भवती बहू लीलावती 22 वर्ष अंतिम संस्कार में शमिल होने सरई पटेरा आ गई। बताया जाता है कि उल्टी-दस्त से 2 अगस्त को उसकी भी मौत हो गई। मृतिका का डेढ़ वर्षीय पुत्र अनुज बैगा, 3 वर्षीय पुत्र आजाद बैगा और परिवार का एक अन्य सदस्य जेठू बैगा 65 वर्ष दस्त से पीडि़त थे। जिनका शहडोल मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए दाखिल कराया गया। तीनों अब स्वस्थ हैं।
तीन की मौत के बाद जागा प्रशासन

बैगा परिवार के तीन सदस्यों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग सहित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने मौके पर टीम को भेजते हुए स्वास्थ्य व्यवस्था बनाई गई है। खंड चिकित्सा अधिकारी पुष्पराजगढ़ सुरेंद्र सिंह एवं कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एचएस धुर्वे भी मौके पर पहुंचे। आवश्यक दवाइयां वितरण करने के साथ ही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा क्लोरीन की दवा जल स्रोतों में डलवाई गई। ग्राम पंचायत के सरपंच विक्रम प्रसाद का कहना है कि परिवार के लोग बता रहे हैं कि तीनों मौत उल्टी-दस्त से हुई है।
परिवार के दो लोग दस्त से पीडि़त थे, जिन्हें उपचार के लिए शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। दोनों स्वस्थ होकर लौट आए हैं। मृतकों में माखन बैगा को टीबी थी। झींगिया बाई बीपी व पाइल्स से ग्रसित थी। 8 माह की गर्भवती लीलावती अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए यात्रा करके यहां पहुंची। इन्हीं सब कारणों की वजह से मृत्यु हुई है।
डॉ सुरेंद्र सिंह, बीएमओ पुष्पराजगढ़

मौत की वजह डायरिया नहीं है। सभी की मौत अलग-अलग कारणों से हुई है। स्वास्थ्य विभाग, पंचायत एवं पीएचई विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया था। पंचायत ने लिखित में यह जानकारी दी है कि डायरिया से मौत नहीं हुई है। इसके बाद भी एसडीएम को दोबारा जांच के लिए भेजा है।
आशीष वशिष्ठ, कलेक्टर अनूपपुर

Hindi News / News Bulletin / पुष्पराजगढ़ के सरई पटेरा में उल्टी-दस्त से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो