समाचार

मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर में तीन की मौत, दो घायल

आमने-सामने टक्कर में तीन की मौत, दो घायल

बालाघाटNov 15, 2024 / 07:45 pm

akhilesh thakur

आमने-सामने टक्कर में तीन की मौत, दो घायल

बालाघाट. वारासिवनी थाना क्षेत्र के गटापायली में शुक्रवार को दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई। इसकी चपेट में आकर दोनों मोटरसाइकिल पर सवार ग्राम जराहमोहगांव व बोटेझरी निवासी तीन लोगों की मौत हो गई। दो गंभीर रूप से घायल हैं। टक्कर की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस की मदद से दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक के शव का पुलिस ने वारासिवनी में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने बताया कि जराहमोहगांव निवासी सुनील मदन झाड़ेकर (40) को उसका दोस्त पवन तुलसीराम उमरे (45) कोचेवाही रेलवे स्टेशन मोटरसाइकिल से छोडऩे जा रहा था। अभी वे गटापायली के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रही मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई। इसकी चपेट में आकर मदन, पवन व दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार ग्राम बोटेझरी के अमृत टोला निवासी थान सिंह फुदुलाल राणा (45) की मौके पर मौत हो गई। मृतक थान सिंह के साथ मोटरसाइकिल पर सवार अमृत टोला निवासी प्रदीप मर्सकोले (21) व पेंडिटोला रमरमा निवासी गिरीश कुमरे (25) गंभीर रूप से घायल हो गए।
रिश्तेदारी में जाने टे्रन पकडऩे पवन के साथ रेलवे स्टेशन जा रहा था सुनील – थानसिंह माइंस हथौड़ा दोस्तों के साथ जा रहा था ड्यूटी करने – तेज रफ्तार ने ले ली तीनों की जान
बालाघाट. वारासिवनी थाना क्षेत्र के गटापायली में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में तीन लोगों की मौत का कारण प्रथम दृष्टया तेज रफ्तार बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो मोटरसाइकिलों के उड़े परखच्चे इसकी गवाही दे रहे हैं। जराहमोहगांव निवासी सुनील मदन झाड़ेकर (40) के रिश्तेदारी में किसी का निधन हो गया था। उसकी अंत्येष्टी में उसे शामिल होने जाना था। इसके लिए वह कोचेवाही रेलवे स्टेशन ट्रेन पकडऩे जा रहा था। रेलवे स्टेशन तक उसका दोस्त पवन तुलसीराम उमरे (45) मोटरसाइकिल से उसे छोडऩे जा रहा था। उसी समय ग्राम बोटेझरी के अमृत टोला निवासी थान सिंह फुदुलाल राणा (45) व प्रदीप मर्सकोले (21) एवं पेंडिटोला रमरमा निवासी गिरीश कुमरे (25) ग्राम हथौड़ा स्थित माइंस में ड्यूटी करने के लिए जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों के मोटरसाइकिल हवा से बात कर रही थी। गटापायली में दोनों मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर की आवाज दूर तलक पहुंची थी। आवाज सुनते ही शुक्रवार की सुबह ७.४५ बजे अपने-अपने घरों में कार्य कर रहे ग्रामीण बड़ी संख्या में उक्त दिशा में पहुंच गए, जहां सभी खून से लथपथ सड़क पर पड़े हुए थे। दोनों मोटरसाइकिलों के परखच्चे उड़ गए थे। ग्रामीणों ने बिना देर किए इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की 100-डायल तत्काल मौके पर पहुंच गई। 108एम्बुलेंस भी उनके साथ थी। दोनों घायलों को पहले सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रैफर कर दिया। जिला अस्पताल में दोनों का उपचार चल रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद घायलों के रिश्तेदार व गांव के लोग जिला अस्पताल पहुंच गए थे। वारासिवनी पुलिस इस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।

संबंधित विषय:

Hindi News / News Bulletin / मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर में तीन की मौत, दो घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.