scriptमहिलाओं का समूह बनाकर ठगी करने वाले तीन आरोपी भेजे गए जेल | आरोपी गांवों में जाकर समूह बनवाकर जबरदस्ती निकलवाते थे लोन | Patrika News
बालोद

महिलाओं का समूह बनाकर ठगी करने वाले तीन आरोपी भेजे गए जेल

माइक्रो फाइनेंस से महिलाओं का समूह बनाकर लोन लेकर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर शनिवार को जेल भेज दिया।

बालोदDec 14, 2024 / 10:46 pm

Chandra Kishor Deshmukh

माइक्रो फाइनेंस से महिलाओं का समूह बनाकर लोन लेकर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर शनिवार को जेल भेज दिया।
Cheating women माइक्रो फाइनेंस से महिलाओं का समूह बनाकर लोन लेकर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर शनिवार को जेल भेज दिया। मुख्य आरोपी खोलबाहरा राम निषाद, चंद्रहास करियाम व उसकी पत्नी सरिता करियाम के खिलाफ धारा 420,120 बी 34 लगाकर जांच के बाद जेल भेज दिया गया।

500 से भी अधिक महिलाओं से 12 करोड़ से अधिक रुपए की धोखाधड़ी

गुरुर थाना के प्रभारी थाना प्रभारी डीआर भांडेकर ने बताया कि अभी तक कुल 77 गांव के 500 से भी अधिक महिलाओं से 12 करोड़ से अधिक रुपए की राशि वसूली कर धोखाधड़ी करने की पुष्टि हुई है। अभी मामले की जांच चल रही है। इसमें यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। इस मामले में डौंडी थाने में भी महिलाओं ने मामला दर्ज करवाया है। अभी भी कई गांव की महिला समूह की सदस्य शिकायत करने पहुंच रही हैं।
यह भी पढ़े :

ठंड बढ़ने से छोटे-छोटे बच्चे कंपकंपाते हुए जा रहे स्कूल, समय बदलने की उठी मांग

कोट, टाई लगाकर अपने आप को बताता था साहब

मुख्य आरोपी खोलबाहरा राम गांव-गांव में जाता। कोट, टाई व चश्मा लगाकर गांव में कार से जाकर अपने आप को साहब बताता और महिलाओं को लालच देकर लोन निकालने कहता। लोन निकालकर महिलाएं खोलबाहरा को रकम देतीं और खोलबाहरा महिलाओं को कमीशन देता। इस तरह की ठगी जिले के अलावा धमतरी व कांकेर जिले में भी अंजाम दिए हैं।
यह भी पढ़े :

गहराया जल संकट : प्लेसमेंट के बाद नियमित कर्मचारियों की हड़ताल, पानी फिल्टर नहीं हो रहा

आरोपी पति-पत्नी महिला समूह बनाकर, दिलवाते थे जबरदस्ती लोन

वहीं दूसरे व तीसरे आरोपी पति-पत्नी हैं। सरिता व चंद्रहास गांवों में जाकर महिलाओं से मिलकर समूह तैयार करते थे और उन्हें लोन दिलवाते थे। लोन को खोलबाहरा द्वारा माइक्रो फाइनेंस कंपनी के द्वारा दिलावते थे। पर वे बैंक से निकाले लोन के बाद उस रकम की किश्त को जमा नहीं करते थे और बैंक महिलाओं को नोटिस जारी करते थे क्योंकि लोन महिलाओं के नाम से था।

अब खरथुली की महिलाओं ने बालोद थाने में की शिकायत

अब बालोद थाना में खरथुली की महिलाओं ने खोलबारहा राम पर समूह लोन दिलाने के नाम पर 50 लाख रुपए की ठगी करने का आरोप लगाया है और इस मामले की जांच की मांग पीडि़त महिलाओं ने की है। इस गांव की 38 महिलाओं ने 50 लाख रुपए की ठगी होने की शिकायत की है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

Hindi News / Balod / महिलाओं का समूह बनाकर ठगी करने वाले तीन आरोपी भेजे गए जेल

ट्रेंडिंग वीडियो