scriptहद हो गई: कैज्युअल्टी से चोरी कर लिया रूम हीटर, चोर निकले अस्पताल के सफाईकर्मी | Patrika News
समाचार

हद हो गई: कैज्युअल्टी से चोरी कर लिया रूम हीटर, चोर निकले अस्पताल के सफाईकर्मी

-तीन दिन में चोरी की तीसरी वारदात, प्रबंधन ने सुरक्षा व सफाई एजेंसी को जारी किए नोटिस
-बढ़ती चोरी की घटनाओं से अस्पताल में भर्ती मरीजों व अटेंडरों में भय

दमोहDec 18, 2024 / 07:40 pm

आकाश तिवारी

दमोह. जिला अस्पताल में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। दो बड़ी चोरी की घटनाओं का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि बुधवार को कैज्युअल्टी में रखे रूम हीटर चोरी हो गए। हालांकि इस मामले में प्रबंधन ने दो चोरों को पकड़ा है। खासबात यह है कि यह चोर अस्पताल के कर्मचारी ही निकले। जानकारी के अनुसार सर्दी से बचने के लिए प्रबंधन ने कैज्युअल्टी में रूम हीटर उपलब्ध कराए थे। दोपहर को यह अचानक से गायब हो गए। प्रबंधन को इसकी जानकारी लगी। आनन-फानन में सीसीटीवी कैमरे चैक किए गए। जांच में रूम हीटर चोरी करते हुए दो सफाईकर्मी नजर आए। प्रबंधन ने इनके पास से रूम हीटर जब्त किए हैं। साथ ही दोनों को अस्पताल चौकी पुलिस के हवाले किया है। अस्पताल प्रबंधक डॉ. सुरेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि अस्पताल में तैनात वार्ड बॉय शैलेद्र उइके ने दोनों को रूम हीटर चोरी करते देखा था। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए थे, जिसमें दोनों की पहचान की गई थी।
-३६ लाख रुपए खर्च हो रहे सुरक्षा पर, नतीजा सिफर
अस्पताल की सुरक्षा के लिए ३८ सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। प्रबंधन इन पर सालाना ३६ लाख रुपए से अधिक की राशि खर्च कर रहा है। हैरानी की बात यह है कि इसके बाद भी अस्पताल में चोरी की बड़ी-बड़ी घटनाएं सामने आ रही हैं। बच्चा चोरी की घटना ने तो सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा प्रश्रचिंह लगा दिया था। वहीं, दो दिन पहले एक्सरे विभाग में हुई चोरी की घटना ने एसएनसीयू में भर्ती नवजातों की जान सांसत में डाल दी थी। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से साबित हो रहा है कि प्रबंधन सुरक्षाकर्मियों से सही ढंग से काम नहीं ले पा रहा है।
-ओपीडी और ऑक्सीजन प्लांट भगवान भरोसे
पत्रिका ने सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में पड़ताल की। एमसीएच बिल्ंिडग पहुंचने पर मालूम चला कि सिर्फ गेट पर सुरक्षाकर्मी तैनात होते हैं। तीन फ्लोर पर कही भी सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं किए हैं। इसके अलावा ऑक्सीजन प्लांट में भी रात के वक्त सुरक्षाकर्मी नहीं रहते हैं। ओपीडी में भी यही हाल हैं। वहीं, जिन विभागों में रात के वक्त ताला जड़ा रहता है। वहां भी सुरक्षाकर्मी नहीं तैनात किए गए हैं। एक्सरे और आइ विभाग इन्हीं में शामिल है। बीते दो दिन में इन्हीं विभागों में चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
फैक्ट फाइल
२२ भर्ती वार्डों की संख्या
-३६ अस्पताल में सुरक्षा के लिए लगे गार्ड
-१० एक शिफ्ट में ३५० बेड की अस्पताल में गार्ड कर रहे ड्यूटी
सफाई व सुरक्षा एजेंसियों को दिए हैं नोटिस
चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इस वजह से सुरक्षा एजेंसी को नोटिस जारी किया है। बदले जाने की तैयारी की जा रही है। दो सफाईकर्मी के संबंध में भी कामथेन कंपनी को भी नोटिस जारी किया है। सफाईकर्मियों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है।
डॉ. सुरेंद्र विक्रम सिंह, अस्पताल प्रबंधक

Hindi News / News Bulletin / हद हो गई: कैज्युअल्टी से चोरी कर लिया रूम हीटर, चोर निकले अस्पताल के सफाईकर्मी

ट्रेंडिंग वीडियो