समाचार

एक्सरे विभाग में घुसे चोरों ने तोड़ दिया ऑक्सीजन सप्लाई वाला बॉल्व, एसएनसीयू में प्रेशर हुआ कम

प्रेशर कम होने से अलार्म बजने से सतर्क हो गया था स्टाफ, समय रहते कराया सुधार कार्य
थाने में एफआईआर दर्ज करने पहुंचने स्टाफ से हुआ खुलासा

दमोहDec 17, 2024 / 08:26 pm

आकाश तिवारी


दमोह. जिला अस्पताल में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। दो दिन में दो चोरी के मामले सामने आए हैं। हालांकि दोनों घटनाएं देर रात हुई थीं। एक्सरे विभाग और आई विभाग में चोरी की वारदात होना बताई गई हैं। एक्सरे विभाग से अज्ञात चोर कॉपर वायर चोरी करके ले गए हैं। जबकि आई विभाग से नेत्र संबंधी कीमती मशीन और फाइल पर चोरों ने हाथ साफ किया है। एक्सरे विभाग में चोरों ने कॉपर वायर चोरी करते हुए ऑक्सीजन की पाइप लाइन को भी नुकसान पहुंचाया है।खासबात यह थी कि यह ऑक्सीजन सप्लाई एसएनसीयू से कनेक्ट थी। गनीमत रही कि जिस समय चोरों ने ऑक्सीजन लाइन के बॉल्व से छेडख़ानी की तो एसएनसीयू में लगा अलार्म बज गया। ऑक्सीजन का प्रेशर कम होने से अलार्म बजने पर यूनिट में मौजूद स्टाफ ने संबंधित अधिकारी को इसकी जानकारी दी।
आनन-फानन में मरम्मत कार्य कराया गया, जिसके बाद ऑक्सीजन की सप्लाई बहाल हुई। राहत की बात यह रही कि समय रहते यह बात मालूम चल गई थी, नहीं तो नवजात शिशुओं की जान भी खतरें में पड़ सकती थी।
-शोपीस बने कैमरे, नहीं पकड़े गए चोर
इधर, चोरी की घटना उजागर होने के बाद प्रबंधन ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले। हैरानी की बात यह है कि इसमें चोर नहीं दिखाई दिए। बताया जाता है कि इस दौरान एक व्यक्ति दिखाई दे रहा है, लेकिन उसका चेहरा नजर नहीं आ रहा है। एक साल में चोरी की ८ वारदातें सामने आ चुकी है, लेकिन अभी तक एक भी चोर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है।
वर्शन

एक्सरे और आई विभाग में चोरी की घटनाएं हुई है। लगातार दो दिन से चोरी हो रही है। कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। एक्सरे विभाग मे ंचोरों ने कॉपर वायर चोरी करते समय एसएनसीयू की ऑक्सीजन सप्लाई लाइन डेमेज कर दी थी। उसे तुरंत सुधरवाया गया था।
डॉ.सुरेंद्र विक्रम सिंह, प्रबंधक जिला अस्पताल

Hindi News / News Bulletin / एक्सरे विभाग में घुसे चोरों ने तोड़ दिया ऑक्सीजन सप्लाई वाला बॉल्व, एसएनसीयू में प्रेशर हुआ कम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.