CG Weather News: नया सिस्टम
मौसम का नया सिस्टम बना हुआ है, उसके मुताबिक राजधानी समेत कई इलाकों में शाम होते ही हवाएं तेज चलना शुरू हो जा रही हैं। बदले सिस्टम के असर से राजधानी समेत कुछ जिलों का पारा 1 से दो डिग्री तक कम हो गया है। बीते 10 साल में ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है कि अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में पारा कम हो रहा है।CG Weather News: यलो अलर्ट जारी
एक द्रोणिका दक्षिणी छत्तीसगढ़ से तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु तक विस्तारित है। इसके अलावा दक्षिणी छत्तीसगढ़ से नमी आ रही है। इस कारण मौसम में बदलाव का दौर जारी है। मौसम विभाग ने 26 अप्रैल तक यलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि, अब तक जिले में कोई खास असर देखने को नहीं मिला है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में मौसम में बदलाव की संभावना जताई है। आज सुबह से बदली छाई रही। इससे अधिकतम तापमान में कमी आ गई। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने बताया कि आगामी दिनों में लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक कमी आ सकती है। बीते दिनों अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। भीषण गर्मी झुलसाने लगी थी।
CG Weather News: ग्रीष्मकालीन अवकाश का आदेश जारी
अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। छात्रों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मअवकाश का आदेश 22 अप्रैल को जारी कर दिया है। 15 जून तक ग्रीष्मअवकाश रहेगा। प्राथमिक शाला व माध्यमिक शाला और अनुदान प्राप्त शालाओं में वार्षिक परीक्षाएं भी समाप्त हो गई थी। इसके अलावा कुछ निजी स्कूलों में अगली कक्षा की पढ़ाई भी एक अप्रैल से शुरू हो गई थी। ऐसे छात्र भीषण गर्मी में स्कूल जा रहे थे। शासन के निर्णय से छात्रों को राहत मिली है। इस तरह छात्रों को लगभग 55 दिन का ग्रीष्म अवकाश मिलेगा। डीइओ ने मोहन राव ने बताया कि ग्रीष्म अवकाश का आदेश जारी कर दिया गया है।