scriptसवुक्कू शंकर को हिरासत में यातना की न्यायिक जांच हो : ईपीएस | Patrika News
समाचार

सवुक्कू शंकर को हिरासत में यातना की न्यायिक जांच हो : ईपीएस

EPS edapadi k palaniswamy

चेन्नईMay 08, 2024 / 04:28 pm

P S VIJAY RAGHAVAN

EPS edapadi k palaniswamy
चेन्नई. यूट्यूबर ए शंकर (उर्फ) ‘सवुक्कू’ शंकर के वकील द्वारा आरोप लगाए जाने के एक दिन बाद कि उनके मुवक्किल को कोयम्बत्तूर की केंद्रीय जेल में “हिरासत में यातना” दी गई है, पर विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एडपाड़ी के. पलनीस्वामी ने मंगलवार को न्यायिक जांच की मांग की कि अधिवक्ता के लगाए गए आरोपों की सच्चाई का पता लगाया जाए। यूट्यूबर को महिला पुलिसकर्मियों पर अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार कर 17 मई तक सेंट्रल जेल में न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।शंकर के वकील ने सोमवार शाम जेल में उनसे मुलाकात के बाद मीडियाकर्मियों से वार्ता में आरोप लगाया कि जेल के अंदर उन पर हमला किया गया और उन्हें चोटें आईं।

अन्नाद्रमुक महासचिव ने शंकर के वकील के आरोपों का हवाला देते हुए कहा कि “द्रमुक प्रेस की स्वतंत्रता के बारे में बात करती है, लेकिन वह पत्रकारों पर हमला करने पर उतारू हो जाती है और मौजूदा शासन में यह आम बात है।”पूर्व सीएम ने कहा, यूट्यूबर को अपमानजनक टिप्पणियां करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है जबकि सत्तारूढ़ दल के नेता, जो इसी तरह के अपराधों में लिप्त हैं, खुलेआम घूम रहे हैं। देश के कानून के तहत सभी के साथ समान व्यवहार होना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विश्वास रखने वाला कोई भी व्यक्ति पुलिस के कानून को अपने हाथ में लेने को, स्वीकार नहीं करेगा।

EPS edapadi k palaniswamy

Hindi News/ News Bulletin / सवुक्कू शंकर को हिरासत में यातना की न्यायिक जांच हो : ईपीएस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो