इंदौर. लसूडि़या थाना क्षेत्र में विदेश गए परिवार के सूने घर में लाखों की चोरी के मामले में फरार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से लाखों के जेवर बरामद किए हैं।
जोन-2 डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया, फरियादी शिवांशु वर्मा निवासी आर महालक्ष्मी नगर ने थाने में बताया था कि वे 27 मार्च को परिवार सहित विदेश गए थे। 2 अप्रेल को पड़ोसी प्रफुल्ल जोशी ने घर पर चोरी की सूचना दी। चोर सोने-चांदी के जेवर, नकदी ले गए थे। सीसीटीवी कैमरा फुटेज में कार सवार बदमाश इलाके में घूमते दिखे। कार मॉडल और बदमाशों को हुुलिए के आधार पर तलाश शुरू की। पता चला कि बदमाश भोपाल में रहते हैं। फिंगरप्रिंट डेटा बेस में वारदात स्थल से लिए गए सैंपल को मैच किया। इसमें एक बदमाश का फिंगरप्रिंट मैच हो गया। रात में बदमाश फिर सिल्वर पार्क कॉलोनी बायपास के पास वारदात करने आए थे।