समाचार

दो दिन का अल्टीमेटम कल होगा पूरा, कार्रवाई नहीं होने पर अधिवक्ता करेंगे आंदोलन

पुलिसकर्मी पर अभद्र व्यवहार का आरोप, दो घंटे का कार्य बहिष्कार करने के बाद वार्ता में डीएसपी ने दो दिन में कार्यवाही का दिया था आश्वासन, बार संघ ने शीघ्र कार्यवाही नहीं होने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

हनुमानगढ़Jan 04, 2025 / 12:27 pm

adrish khan

Two day ultimatum will be fulfilled tomorrow, if action is not taken then advocates will protest

हनुमानगढ़. जंक्शन थाने के पुलिसकर्मी पर अभद्र व्यवहार के आरोपों की जांच कर दो दिन में नियमानुसार कार्यवाही को लेकर दिए गए वकीलों के अल्टीमेटम की अवधि रविवार को पूरी हो जाएगी। बार संघ अध्यक्ष नरेन्द्र माली ने बताया कि निष्पक्ष जांच व कार्यवाही नहीं होने पर सोमवार को पुलिस के निर्णय की समीक्षा कर आंदोलन की आगामी रूपरेखा तय की जाएगी। पुलिसकर्मी पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को दो घंटे कार्य बहिष्कार कर रोष जताया था। पुलिस अधिकारी से वार्ता में दो दिन में उचित कार्यवाही का आश्वासन मिलने पर बार संघ ने कार्य बहिष्कार व आंदोलन स्थगित कर दिया। चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्यवाही नहीं की गई तो उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस संबंध में बार संघ अध्यक्ष नरेन्द्र माली के नेतृत्व में जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली को ज्ञापन भी दिया गया था।
इसमें बताया कि बार संघ सदस्य अधिवक्ताओं ने जंक्शन थाने में किसी प्रकरण को लेकर परिवाद दर्ज कराया था। उसकी जांच उप निरीक्षक गजेन्द्र शर्मा कर रहे हैं। आरोप है कि जब अधिवक्ताओं ने परिवाद के संबंध में जानकारी मांगी तो उप निरीक्षक ने उनसे अभद्र व्यवहार किया। इससे आक्रोशित अधिवक्ताओं ने बार संघ अध्यक्ष नरेंद्र माली के नेतृत्व में कोर्ट में अपने न्यायिक प्रक्रिया संबंधी कार्यों को निलंबित कर दिया और पुलिस को न्यायालय परिसर में प्रवेश से रोक दिया।

वार्ता को पहुंची डीएसपी

करीब दो घंटे तक कार्य बहिष्कार रहने के बाद डीएसपी मीनाक्षी बार संघ सदस्यों से वार्ता के लिए पहुंची। उन्होंने दो दिन के भीतर जांच कर कार्यवाही का भरोसा दिलाया तथा आंदोलन समाप्त करने की अपील की। वार्ता में बार संघ अध्यक्ष नरेंद्र माली, उपाध्यक्ष प्रतीक मिड्ढ़ा, महासचिव प्रकाश रोझ, कोषाध्यक्ष राजीव शर्मा, पुस्तकालय अध्यक्ष लोकेश दाधीच, दिनेश राव, नितिन छाबड़ा आदि शामिल रहे। बार संघ अध्यक्ष नरेन्द्र माली ने बताया कि पुलिस प्रशासन से मिले आश्वासन के बाद एकबारगी आंदोलन समाप्त कर दिया गया है। शीघ्र कार्यवाही नहीं की गई तो उग्र आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा।

जनवरी में चलाए जाने वाले अभियानों की रूपरेखा पर मंथन

हनुमानगढ़. जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को जिला स्तरीय अपराध समीक्षा बैठक हुई। एसपी अरशद अली की अध्यक्षता में हुई बैठक में जनवरी में चलाए जाने वाले अभियानों की रूपरेखा पर मंथन कर नए साल में नए जोश से काम करने को कहा गया। बैठक में एएसपी हनुमानगढ़ जनेश तंवर, एएसपी नोहर राजकंवर, एएसपी नीलम चौधरी, डीएसपी रणवीर साईं, सीए सुभाष कच्छावा आदि मौजूद रहे। एसपी ने जनवरी में चलाए जा रहे अभियान नशा प्रवृत्ति की रोकथाम एवं नशा तस्करों की धरपकड़ तथा जन जागरुकता और साइबर अपराधों की रोकथाम को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा प्रकरणों व परिवादों के त्वरित निस्तारण, सडक़ दुर्घटना में कमी लाने के लिए वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करना, यातायात नियमों की पालना करवाना आदि पर भी चर्चा कर दिशा निर्देश दिए गए।

Hindi News / News Bulletin / दो दिन का अल्टीमेटम कल होगा पूरा, कार्रवाई नहीं होने पर अधिवक्ता करेंगे आंदोलन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.