scriptगर्मी में सेट नहीं हो रहा जांच मशीनों का तापमान, खराब हो रही मशीनें | Patrika News
समाचार

गर्मी में सेट नहीं हो रहा जांच मशीनों का तापमान, खराब हो रही मशीनें

गर्मी में सेट नहीं हो रहा जांच मशीनों का तापमान, खराब हो रही मशीनें
समय पर नहीं मिल रही रिपोर्ट से इलाज प्रभावित
लैब की मशीनों के लिए चाहिए न्यूनतम 17 से 18 डिग्री सेल्सियस तापमान

जयपुरMay 31, 2024 / 01:48 pm

Vikas Jain

जयपुर। भीषण गर्मी के कारण सवाईमानसिंह अस्पताल में विभिन्न जांचों में काम आने वाली जांच मशीनें भी प्रभावित होने लगी हैं। सेंट्रल लैब की मशीनों के लिए न्यूनतम 17 से 18 डिग्री तापमान जरूरी बताया जा रहा है। लेकिन यहां का तापमान करीब 35 से 38 डिग्री के आस-पास है। गर्मी के कारण मशीनें भी बार-बार बंद हो रही है। इसके कारण समय पर जांच रिपोर्ट नहीं मिल पा रही। अस्पताल के इम्यूनो, बायो कैमेस्ट्री, पैथोलोजी समेत सभी विभागों की लैब में यही हाल है।
ट्रोमा सेंटर में भी लैब में दिक्कत हो रही है। गत दिनों इम्यूनो लैब में एसी खराब होने से चार दिन तक जांचें बंद हो गई थी। सोनोग्राफी, सीटी स्कैन, एमआरआइ सेंटर में भी यही हाल है। मंगलवार को पैथोलोजी में दो मशीनें खराब हो गईं। इससे सीबीसी ,लिवर किडनी समेत जांच् प्रभावित हो रही है।

Hindi News / News Bulletin / गर्मी में सेट नहीं हो रहा जांच मशीनों का तापमान, खराब हो रही मशीनें

ट्रेंडिंग वीडियो