रची लूट की साजिश
पुलिस पूछताछ में यह बात सामने आई कि मुख्य आरोपी करतार सिंह इसी गैस एजेंसी के ट्रैक्टर पर अस्थाई तौर पर कभी-कभी ड्राइवरी करता था। उसी ने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट करने का षड्यंत्र रचा। वारदात के बाद भी आरोपी करतार सिंह ने गैस एजेंसी के ट्रैक्टर पर एक दिन ड्राइवरी की थी। आरोपियों से बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में सुरेशिया पुलिस चौकी प्रभारी जसकरण सिंह, कांस्टेबल शंकरलाल, चेतनराम व बलेन्द्र कुमार शामिल रहे।
मारपीट के आरोपियों पर शीघ्र हो कड़ी कार्रवाई
हनुमानगढ़. खुंजा के निवासियों ने शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन देकर मारपीट का मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में बताया कि वार्ड दो में 31 जुलाई को विकास सांसी अपने निर्माणाधीन मकान की सार-सम्भाल करने अपने चाचा ईश्वर के साथ उनके ई-रिक्शा में दोस्त बादल के साथ गया था। रास्ते में संदीप, समीर तथा तीन-चार अन्य ने उनको ई-रिक्शा से जबरदस्ती खींचकर लाठी-डंडों से मारपीट की। घायल विकास को वार्डवासियों ने जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया। ज्ञापन में बताया कि बदमाश प्रवृत्ति के लोगों से उनको खतरा महसूस हो रहा है। अत: शीघ्र मामला दर्ज कड़ी कार्रवाई की जाए।