समाचार

हनुमानगढ़ में गैस सिलेंडर डिलीवरी मैन से लूट की वारदात का खुलासा, एजेंसी के चालक ने ही रची थी लूट की साजिश

गैस एजेंसी के ट्रैक्टर पर अस्थाई तौर पर ड्राइवरी करने वाले ने ही रची थी साजिश, हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित चार जनों को किया गिरफ्तार, बरामदगी को लेकर कर रहे पूछताछ

हनुमानगढ़Aug 02, 2024 / 08:36 pm

adrish khan

The incident of robbery of a gas cylinder delivery man in Hanumangarh was revealed, the driver of the agency had hatched the conspiracy of robbery

हनुमानगढ़. गैस एजेंसी के ट्रैक्टर पर अस्थाई तौर पर ड्राइवरी करने वाले युवक ने ही एजेंसी के डिलीवरी मैन से नकदी लूटने की साजिश रची थी। ट्रैक्टर पर इंडेन कंपनी के गैस सिलेंडर की डिलीवरी करने वाले कर्मचारी से सुरेशिया इलाके में हुई लूट की वारदात का जंक्शन पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा करते हुए चार जनों को गिरफ्तार कर लिया। वारदात में इस्तेमाल बाइक भी पुलिस ने बरामद कर ली। चारों आरोपियों से पूछताछ कर पुलिस बरामदगी के प्रयास में जुटी हुई है। चारों आरोपियों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
जंक्शन थाना प्रभारी सतपाल बिश्नोई ने बताया कि सतीश सेठी (68) पुत्र श्रवण राम अरोड़ा निवासी गली नम्बर 17, वार्ड 30, नई आबादी, टाउन ने 15 जुलाई को मामला दर्ज कराया था कि वह जंक्शन स्थित हनुमानगढ़ गैस एजेंसी में सिलेंडर सप्लाई का कार्य करता है। वह 14 जुलाई को दोपहर करीब दो बजे सुरेशिया में गौतम बुद्ध स्कूल वाली गली में हनुमान मंदिर के पीछे पृथ्वी के मकान के सामने खड़ा था। वह जिस ट्रैक्टर पर गैस सिलेंडर सप्लाई करते हैं, उस ट्रैक्टर का चालक बलराम भोजन करने घर के अंदर गया हुआ था और वह बाहर ट्रैक्टर पर बैठा था। चालक बलराम के जाने के कुछ मिनट बाद ही एक बाइक पर तीन अज्ञात जने आए और उससे नकदी भरा बैग लूट लिया। उसने शोर मचाया तो चालक बलराम के अलावा गली से पवन व रामचन्द्र भागकर आए। पवन व रामचन्द्र ने पीछा किया। लेकिन अज्ञात जने बाइक पर सवार होकर वहां से भाग गए। बैग के अंदर 39 रिफिल सप्लाई का कैश था। कुल सप्लाई 44 की थी। इसमें से पांच सिलेंडर की ऑनलाइन पेमेंट की गई थी। रिफिल सप्लाई का कुल कैश 32 हजार 623 रुपए था। इसके अलावा उसका पर्स भी बैग में था, जिसमें पांच हजार रुपए नकद थे। उसकी स्कूटी की चाबी भी बैग में रखी हुई थी। थाना प्रभारी बिश्नोई ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश सुरेशिया पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई जसकरण सिंह के सुपुर्द की। जांच अधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए करतार सिंह (24) पुत्र सरजीत सिंह बाजीगर निवासी आईटीआई बस्ती, लवप्रीत सिंह उर्फ राजू (22) पुत्र मघर सिंह, वकील सिंह (24) पुत्र अजायब सिंह व चरणदीप सिंह उर्फ चीकू (19) पुत्र जसवीर सिंह तीनों निवासी दो केएनजे आबादी को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद की।

रची लूट की साजिश

पुलिस पूछताछ में यह बात सामने आई कि मुख्य आरोपी करतार सिंह इसी गैस एजेंसी के ट्रैक्टर पर अस्थाई तौर पर कभी-कभी ड्राइवरी करता था। उसी ने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट करने का षड्यंत्र रचा। वारदात के बाद भी आरोपी करतार सिंह ने गैस एजेंसी के ट्रैक्टर पर एक दिन ड्राइवरी की थी। आरोपियों से बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में सुरेशिया पुलिस चौकी प्रभारी जसकरण सिंह, कांस्टेबल शंकरलाल, चेतनराम व बलेन्द्र कुमार शामिल रहे।

मारपीट के आरोपियों पर शीघ्र हो कड़ी कार्रवाई

हनुमानगढ़. खुंजा के निवासियों ने शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन देकर मारपीट का मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में बताया कि वार्ड दो में 31 जुलाई को विकास सांसी अपने निर्माणाधीन मकान की सार-सम्भाल करने अपने चाचा ईश्वर के साथ उनके ई-रिक्शा में दोस्त बादल के साथ गया था। रास्ते में संदीप, समीर तथा तीन-चार अन्य ने उनको ई-रिक्शा से जबरदस्ती खींचकर लाठी-डंडों से मारपीट की। घायल विकास को वार्डवासियों ने जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया। ज्ञापन में बताया कि बदमाश प्रवृत्ति के लोगों से उनको खतरा महसूस हो रहा है। अत: शीघ्र मामला दर्ज कड़ी कार्रवाई की जाए।

Hindi News / News Bulletin / हनुमानगढ़ में गैस सिलेंडर डिलीवरी मैन से लूट की वारदात का खुलासा, एजेंसी के चालक ने ही रची थी लूट की साजिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.