– डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण 5 करोड़ का टेंडर नावां शहर (नागौर). नमक नगरी के हालात के संबंध में राजस्थान पत्रिका द्वारा चलाए जा रहे वार्ड का दर्द अभियान के बाद में जिम्मेदारों ने भी समझा और और कार्य करने को आगे आने लगे हैं। पत्रिका अभियान अभी तक 1 से लेकर 18 वार्ड तक किया है। लेकिन राज्य सरकार व पालिका ने अभियान से उजागर हो रहे वार्डों के दर्द को भी ध्यान में रखा और 16 वार्डों को राहत देने के लिए तीन शिफ्ट में सीसी सडक़ों का कार्य शुरु करवा दिया है। जिसमें सबसे पहले नगर के शिव चौक से लेकर चारभुजा मंदिर होते हुए गणेश मंदिर से पगल्या वाले बाबा मंदिर तथा बालिका स्कूूल चौराहे से एसडीएम कार्यालय से होते हुए निधि धर्म कांटा तथा नगरपालिका से होकर अंजनी माता मंदिर तक सडक़ों का निर्माण करने जा रहे हैं। सहायक अभियंता रविन्द्र सिंघल ने बताया कि इन सडक़ों के निर्माण कार्य को लेकर 2.92 करोड़ रुपए का वर्क ऑर्डर जारी कर दिया है तथा संवेदक ने कार्य भी शुरू कर दिया है। पालिका ने अभियान को गंभीरता के साथ लेते हुए अनेक कार्यों में बदलाव किया है। पालिका ईओ मनीषा चौधरी ने बताया कि पत्रिका अभियान को लेकर हमें यह भी जानने को मिला की नगर में क्या-क्या विशेष करने की दरकार है। इसको लेकर हमने सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए अलग से 15 सदस्यों की टीम बनाई है। जो वार्ड के अनुसार अभियान के तहत कार्य करेगी तथा कचरा लेकर डंपिंग यार्ड में डालेगी। इसके साथ ही विशेष रूप से घर-घर कचरा संग्रहण को लेकर बार-बार समस्या आने के लिए करीब 5 करोड़ रुपए का टेंडर किया गया है। जिसके लिए जल्द ही संवेदक वर्क ऑर्डर के साथ में कार्य शुरू करेगा। जिसके कारण सभी वार्डों में ऑटो टिपर आएंगे तथा पालिका क्षेत्र के लोगों को भी कुछ राशि देने के तय किया गया है, इसमें सभी का सहयोग रहेगा। यह टेंडर पालिका द्वारा 5 वर्ष के लिए किया गया है।
इन वार्डों को मिलेगी सडक़ बनने से राहत, 2 नालों के लिए भी प्रक्रिया शुरू:- क्षेत्र में बनने जा रहीं सडक़ें 16 वार्डों को राहत देगी। जिसमे वार्ड 14, 12, 23, 21, 22, 20, 8, 7, 5, 6, 10, 17, 9, 1, 4 व 3 शामिल है। इसके साथ ही पालिका बालिका स्कूल चौराहे पर वर्षों से अधूरे पड़ा नाला तथा वार्ड 6,1,5 ,7 में बड़ा नाला है। यहां पर पानी निकासी के अभाव में सैकड़ों लोग नियमित परेशान हो रहे हैं। कनिष्ठ अभियंता सम्पत राम ने बताया कि बालिका स्कूल चौराहे के नाले को लेकर करीब 15 लाख रुपए तथा वार्ड 6 वाले नाले के लिए करीब 25 लाख रुपए की एनआईटी जारी करने की प्रक्रिया जारी है। इस कार्य के लिए जल्द ही टेंडर जारी कर कार्य शुरू करवाया जाएगा। इसके साथ ही अनेक वार्डों में सडक़ बनाने की प्रक्रिया भी जारी है।
पत्रिका ने चेताया तो अभियान के आगे-आगे दौड़ रहेे जिम्मेदार:- राजस्थान पत्रिका ने पालिका बोर्ड के करीब 4 साल के कार्यकाल को लेकर जिम्मेदारों को समस्याओं से अवगत कराया। जिसके बाद में पालिका ने सफाई व्यवस्था के लिए पत्रिका अभियान के साथ आगे-आगे वार्डों में अभियान के तहत कार्य कर रहीं है तो पीडब्ल्यूडी ने भी सबसे पहले उन वार्डों में कार्य शुरू किया है। इस अभियान को आमजन ने सराहा है।