हमारे मोहल्ले में बिगड़ रहा माहौल, जान का खतरा
सदर थाने में श्यामनगर निवासी पूजा कौर पुत्री दलजीत कौर ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराइ। इसमें बताया कि मोहल्ले की निशा कौर, आशा, सिम्बो, निम्मो, हसीना, मुबारक, बाबा पंछी, आकाश सिंह, बादल सिंह के अलावा चालीस-पचास लोगों ने उस समय हमला किया जब उसके पिता जिला चिकित्सालय में अपने परिचित की पट़टी कराने आए थे। इन लोगों ने डंडो और सरियों से हमला कर गंभीर घायल कर दिया। विक्रम सिंह के सिर पर गहरी चोटों के कारण उसे बीकानेर रैफर कर दिया लेकिन यहां प्राइवेट हाॅस्पिटल में भर्ती कराया हैं। जबकि दलजीत सिंह का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा हैं। इन आरोपियों ने उसके पिता की पगड़ी उछाल कर धार्मिक भावनाओे को ठेस पहुंचाई हैँ। उनके घर पर हमला करने के लिए काफी लोग चक्कर काट रहे हैं। महिलाओं को जान का खतरा हो गया हैं। विशेष समुदाय के लोग ज्यादा हिंसक होकर मारने को उतारू हो गए हैं।