समारोह के मुख्य अतिथि और उत्तर प्रदेश के कृषि राज्य मंत्री दिनेश प्रतापसिंह ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की और प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि चाहे घर हो या समाज हो हमें सकारात्मक रहना चाहिए। जो व्यक्ति परिवार को संभाल सकता है। वही व्यक्ति समाज को भी संभाल सकता है। मदद करने में हमारा क्षत्रिय समाज हमेशा आगे रहा है और हमेशा रहेगा। उन्होंने समाज को हरसंभव मदद का विश्वास दिलाया।
बिहार एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी के प्रो. वीरसिंह राठौड़ ने समारोह की अध्यक्षता की और छात्रों को अधिक से अधिक शिक्षित बनाने पर जोर दिया। समाज के पूर्व अध्यक्ष शिवबहादुर ने क्षत्रिय समाज के भवन के निर्माण की स्थिति और गतिविधि की जानकारी दी। महासचिव अशोक सिंह भदौरिया ने भी वर्षभर होनेवाली समाज की गतिविधियों के बारे में बताया। समारोह का संचालन अरविंद राठौर ने किया। समारोह में बापूनगर के विधायक दिनेशसिंह कुशवाह के अलावा समाज के पदाधिकारी मौजूद रहे।