समाचार

जो परिवार संभाल सकता है वही समाज भी : दिनेशसिंह

अहमदाबाद में निकोल क्षेत्र के शहीद वीर मंगल पांडे हॉल में क्षत्रिय विकास परिषद-अहमदाबाद की ओर से मेधावी छात्र सम्मान समारोह हुआ, जिसमें अतिथियों ने बच्चों की शिक्षा पर जोर दिया। शिक्षित समाज ही तरक्की मिलती है।

अहमदाबादDec 29, 2024 / 10:29 pm

Pushpendra Rajput

अहमदाबाद में निकोल में आयोजित क्षत्रिय विकास परिषद-अहमदाबाद के समारोह में उपस्थित अतिथि एवं पदाधिकारी।

क्षत्रिय विकास परिषद-गुजरात शनिवार शाम को शहर के निकोल स्थित शहीद वीर मंगल पांडे हॉल में मेधावी छात्र एवं प्रतिभाशाली सम्मान समारोह आयोजित हुआ, जिसमें ट्रॉफी और प्रमाणपत्र से छात्रों को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया। समारोह के दौरान क्षत्रिय विकास परिषद के अध्यक्ष महेशसिंह कुशवाह ने वस्राल में दो हजार गज जमीन देने की घोषणा की, जहां बच्चों को आईएएस जैसी स्पर्धात्मक परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर भवन होगा और शादी समारोह भी हो सकेंगे।
समारोह के मुख्य अतिथि और उत्तर प्रदेश के कृषि राज्य मंत्री दिनेश प्रतापसिंह ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की और प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि चाहे घर हो या समाज हो हमें सकारात्मक रहना चाहिए। जो व्यक्ति परिवार को संभाल सकता है। वही व्यक्ति समाज को भी संभाल सकता है। मदद करने में हमारा क्षत्रिय समाज हमेशा आगे रहा है और हमेशा रहेगा। उन्होंने समाज को हरसंभव मदद का विश्वास दिलाया।
बिहार एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी के प्रो. वीरसिंह राठौड़ ने समारोह की अध्यक्षता की और छात्रों को अधिक से अधिक शिक्षित बनाने पर जोर दिया। समाज के पूर्व अध्यक्ष शिवबहादुर ने क्षत्रिय समाज के भवन के निर्माण की स्थिति और गतिविधि की जानकारी दी। महासचिव अशोक सिंह भदौरिया ने भी वर्षभर होनेवाली समाज की गतिविधियों के बारे में बताया। समारोह का संचालन अरविंद राठौर ने किया। समारोह में बापूनगर के विधायक दिनेशसिंह कुशवाह के अलावा समाज के पदाधिकारी मौजूद रहे।

संबंधित विषय:

Hindi News / News Bulletin / जो परिवार संभाल सकता है वही समाज भी : दिनेशसिंह

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.