खून से लथपथ छात्रा को लोगों ने पहुंचाया अस्पताल, फरार हमलावर को पुलिस ने हिरासत में लिया
परिजनों ने आरोपी पर कड़ी सजा और मकान ध्वस्त करने की मांग रखी
इंदौर•Jan 30, 2025 / 08:43 pm•
Sikander Veer Pareek
इंदौर, एमबीए छात्रा को तीन साल से परेशान कर रहे आरोपी युवक ने गुरुवार को सभी हदें पार कर दी। छात्रा ने बात करने से इनकार किया तो उसने ताबड़तोड़ चाकू से कई वार कर दिए। गले और पेट में चाकू लगने से छात्रा तड़पती रही। वहीं आरोपी के फरार होने के बाद लोगों ने खून से लथपथ छात्रा को हॉस्पिटल भेजने में मदद की। उपचार के दौरान छात्रा ने चुप्पी तोड़ कराहते हुए आरोपी की करतूत बताई। हत्या के प्रयास में फरार आरोपी को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा है। वहीं गुस्साए परिजनों ने अधिकारियों से मांग की है कि आरोपी पर कड़ी कार्रवाई के साथ उसका मकान भी ध्वस्त किया जाए।
दोपहर के समय छात्रा फार्म भरने के लिए घर से निकली थी। तभी उस पर पूर्व में साथ पढऩे वाले आरोपी युवक ने जानलेवा हमला कर दिया। सीढिय़ों पर छात्रा का बैग पड़ा मिला। वहीं बड़ी मात्रा में खून फैला था। लोगों ने पुलिस को बताया कि छात्रा सीढ़ी पर चढ़ी ही थी कि आरोपी ने उस पर हमला कर दिया। घायल छात्रा के मामा ने बताया कि भांजी सांवेर स्थित घर आई थी। वह घर के सामने फार्म भरने के लिए गई थी। उस दौरान आरोपी अमन शेख ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। आरोप है तीन साल से अमन उसे परेशान कर रहा था। उसको कई बार समझाइश दी, लेकिन वह नहीं माना। आरोपी सांवेर क्षेत्र में रहता है।
Hindi News / Videos / News Bulletin / एमबीए छात्रा को तीन साल से परेशान करने वाले ने सारी हदें पार की, फार्म भरने सांवेर पहुंची तो गले, पेट पर चाकू से किए वार