समाचार

हेल्दी सीजन में भी जिला अस्पताल का लोड नहीं हुआ कम, ९ दिन में ४६०० मरीजों ने कराया इलाज

-सर्दी तेज पडऩे से बच्चों व बुजुर्गों में बढ़ रही सर्दी-जुकाम और तेज बुखार की समस्या
-ओपीडी काउंटर पर टोकन सिस्टम नहीं कर रहा काम, कतार में खड़े हो रहे मरीज

दमोहJan 18, 2025 / 12:24 pm

आकाश तिवारी


दमोह. सर्दी का मौसम हेल्दी सीजन वाला होता है। इस मौसम में लोग बीमार कम पड़ते हैं। सर्दी, जुकाम, निमोनिया, तेज बुखार और हार्ट अटैक के केस ही सामने आते हैं। हालांकि जिला अस्पताल की बात करें तो यहां पर मरीजों की संख्या में कोई खास कमी नहीं आई है। १ से ९ जनवरी तक की ओपीडी पर नजर डालें तो इन ९ दिन में ४६६६ मरीजों ने पंजीयन कराए हैं। इनमें ४६२८ नए मरीज थे। सबसे ज्यादा १८६७ मरीज सिर्फ ओपीडी टाइम के बाद इलाज कराने के लिए आए थे। मेडिसिन में १००१ और शिशु रोग विभाग की ओपीडी में २८७ बच्चों ने जांच कराई है। सर्दी के इस मौसम में बच्चों के बीमार होने का सिलसिला जारी है। सर्दी, जुकाम और निमोनिया की शिकायत बच्चों में पाई जा रही है। हालांकि सीवियर निमोनिया का एक भी मामला सामने नहीं आया है। इधर, इन ९ दिन में ५३ नवजातों को एसएनसीयू में भर्ती करना पड़ा है।
-मरीजों को नहीं मिल रही सुविधाएं
अस्पताल में आने वाले मरीजों को प्रबंधन सुविधाएं उपलब्ध नहीं करा पा रहा है। पर्ची काउंटर पर टोकन नहीं मिल रहे हैं। मरीजों को कतार में खड़े होकर पर्ची बनने का इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं, सर्दी जुकाम के मरीज भी कतार में खड़े हो रहे हैं। इससे दूसरे मरीजों में संंक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है।
-स्ट्रेचर की कमी, खोजने से भी नहीं मिल रहे
अस्पताल में स्ट्रेचर की कमी बनी हुई है। सड़क दुर्घटनाएं होने पर घायलोंं को कैज्युअल्टी में शिफ्ट करने के लिए पहले स्ट्रेचर तलाशे जाते हैं। गिनती के स्ट्रेचर अस्पताल में हैं। हालांकि पांच नए स्ट्रेचर खरीदी के लिए प्रबंधन ने आर्डर कर दिए हैं।
विभाग नए पुराने
कैज्युअल्टी १८६७ ४
डेंटल ११५ ३
इएनटी १४० ४
मेडिसिन १००१ १५
सर्जरी ४८ २
नेत्र २९६ २
हड्डी २८५ २
गायनी ५०८ २
पीडिया २८७ ४
वर्शन
मरीजों की संख्या में थोड़ी बहुत ही कमी आई है। सुविधाएं बढ़ाने के प्रयास निरंतर जारी हैं।
डॉ. राकेश राय, सिविल सर्जन दमोह

Hindi News / News Bulletin / हेल्दी सीजन में भी जिला अस्पताल का लोड नहीं हुआ कम, ९ दिन में ४६०० मरीजों ने कराया इलाज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.