समाचार

हाथियों को जंगल में खदेड़ने के लिए वन विभाग ने चलाया विशेष अभियान

लोगों के अनुसार हाथियों ने बार-बार खेतों पर हमला किया। हाथी के हमले में 24 अगस्त को एक किसान की मौत भी हुई थी।

बैंगलोरOct 30, 2024 / 06:33 pm

Nikhil Kumar

file photo

वन विभाग ने शिवमोग्गा के पास शेट्टीहल्ली वन्यजीव अभयारण्य से सटे गांवों के कुछ हिस्सों में उत्पात मचाने वाले जंगली हाथियों को जंगल में खदेड़ने के लिए मंगलवार को विशेष अभियान शुरू किया। साकरेबैलू हाथी शिविर के तीन कुमकी हाथियों को इस अभियान में शामिल किया गया है।शिवमोग्गा तालुक के पुरडलू, मालेशंकर, बेल्लूर, सिरिगेरे, अलादेवर होसुर और आस-पास के गांवों के निवासियों ने हाथियों के आतंक की शिकायत की थी।
लोगों के अनुसार हाथियों ने बार-बार खेतों पर हमला किया। हाथी के हमले में 24 अगस्त को एक किसान की मौत भी हुई थी। ऐसी घटनाओं के बाद, निवासियों ने विरोध प्रदर्शन कर वन विभाग से हाथियों को पकड़ने और उन्हें स्थानांतरित करने की मांग की थी।
शिवमोग्गा में उप वन संरक्षक (वन्यजीव प्रभाग) प्रसन्ना कृष्ण ने बताया कि हाथियों को मानव आवासों से दूर सुरक्षित स्थानों पर वापस ले जाने की कोशिश जारी है। अनुमान के अनुसार 10 से 12 हाथी क्षेत्र में घूम रहे हैं। इनमें से पांच हाल ही में इलाके में घुसे हैं। हाथियों को शेट्टीहल्ली वन्यजीव अभयारण्य के बड़े जंगल के इलाकों में सीमित करने की कोशिश है।

Hindi News / News Bulletin / हाथियों को जंगल में खदेड़ने के लिए वन विभाग ने चलाया विशेष अभियान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.