समाचार

जिले में नहीं रुक रहा पशु तस्करी का मामला, 48 मवेशियों से भरे दो ट्रक जब्त, कार से तस्कर कर रहे थे रैकी

छह आरोपी गिरफ्तार,11 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज

शाहडोलDec 27, 2024 / 12:07 pm

Kamlesh Rajak

छह आरोपी गिरफ्तार,11 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज
शहडोल. सोहागपुर थाना क्षेत्र से पशु तस्करी पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने रात में वाहन चेकिंग लगाकर एक कार सहित 48 मवेशियों से भरे दो ट्रक को जब्त किया है। पुलिस इस मामले में 6 आरोपियों को हिरासत में लिया है। वहीं पूछताछ के बाद 11 अन्य आरोपियों के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस को जानकारी मिली कि एक लग्जरी कार से कुछ लोग आगे-आगे चल रहे हैं और पीछे से मवेशियों से भरा दो ट्रक जा रहा है। सोहागपुर पुलिस तत्काल थाना के समीप पुलिया के पास चेकिंग लगाकर कार को रोका, कार सवार युवकों से पूछताछ करने पर उन्होंने मवेशियों को अनूपपुर व आसपास के क्षेत्र से ट्रक में भरकर सतना एवं विजराघवगढ़ ले जाना बताया। पुलिस तीनों वाहनों को जब्त किया। इसमे एक ट्रक में 21 नग एवं दूसरे में 27 नग मवेशियों को मुक्त कराया। पकड़े गए सभी आरोपियों के विरुद्ध पशु कू्ररता अधिनिनियम एवं संगठित अपराध के तहत कार्रवाई की है।
30 टन कोयले का अवैध परिवहन करते ट्रक जब्त
अमलाई पुलिस ने थाना क्षेत्र से कोयले का अवैध परिवहन करते एक ट्रक को जब्त किया है। जब्त किए ट्रक से 30 टन कोयला बरामद हुआ। पुलिस को जानकारी मिलीकि ट्रक क्रमांक यूपी 70 जीपी 5286 से अवैध तरीके से कोयले का परिवहन किया जा रहा है। पुलिस बताये स्थान पहुंचकर ट्रक को चेक किया। चालक ने पूछताछ अपना नाम अभिषेक यादव पिता राखेलाल यादव होना बताया। चालक से कोयले के संबंध में दस्तावेत मांगने पर उसने कोई दस्तावेज नहीं होना बताया। थाना प्रभारी ने बताया कि वाहन में 30 टन कोयला कीमती 2 लाख एवं ट्रक कीमती करीब 10 लाख रुपए सहित 12 लाख का मशरुका जब्त किया गया है।

Hindi News / News Bulletin / जिले में नहीं रुक रहा पशु तस्करी का मामला, 48 मवेशियों से भरे दो ट्रक जब्त, कार से तस्कर कर रहे थे रैकी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.