समाचार

टेक्सटाइल उद्यमियों को है डबल इंजन की सरकार के बजट से है कई उम्मीदे

भीलवाड़ा के उद्यमियों ने कहा उद्योगों सस्ती बिजली व मिले जमीन

भीलवाड़ाJun 25, 2024 / 11:23 am

Suresh Jain

भीलवाड़ा के उद्यमियों ने कहा उद्योगों सस्ती बिजली व मिले जमीन

भीलवाड़ा प्रदेश की भजन लाल सरकार अपना पहला पूर्ण बजट 10 जुलाई को पेश करेगी। भीलवाड़ा का टेक्सटाइल उद्योग जगत सरकार से क्या उम्मीद रखता है, इसे लेकर राजस्थान पत्रिका ने उद्यमियों के साथ टॉक शो किया। उन्होंने जहां औद्योगिक क्षेत्रों के लिए भूमि नहीं मिलने को प्रमुख समस्या बताया। देश में सबसे अधिक महंगी बिजली की दरें राजस्थान में है। इसे कम किया जाना चाहिए। भूमि रूपान्तरण के नियम सरल करने समेत कई उम्मीदें जताई। उद्यमियों का मानना है कि डबल इंजन की सरकार का फायदा बजट में नजर आना चाहिए।
टॉक शो में इन्होने लिया हिस्सा

पत्रिका के टॉक शो में प्रदेश संयुक्त सचिव राजकुमार मेलाना, प्रांतीय उपाध्यक्ष महेश हुरकट, प्रांतीय संयुक्त सचिव अजय मूंदड़ा, शिव प्रकाश झंवर, भीलवाड़ा इकाई अध्यक्ष शंभू प्रसाद काबरा, उपाध्यक्ष सुरेश कोगटा, अनूप बागरोदिया, हरि प्रसाद अग्रवाल, पुरुषोत्तम अग्रवाल, लक्ष्मी लाल तिवारी, अजय अग्रवाल, केके जिंदल, सत्यनारायण झंवर, रवि कालरा आदि उद्यमियों ने हिस्सा लिया।
यह है उम्मीद

Hindi News / News Bulletin / टेक्सटाइल उद्यमियों को है डबल इंजन की सरकार के बजट से है कई उम्मीदे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.