समाचार

Teachers Day Wishes 2024: टीचर्स डे पर अपने फेवरेट शिक्षक को भेजें ये शायरी, कोट्स-मैसेज, मिलेगा प्यार और आर्शीवाद

Teachers Day Shayari in Hindi: भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस या टीचर्स डे मनाया जाता है। पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Sarvepalli Radhakrishnan) के जन्म दिवस के रुप में मनाया जाता है।

नई दिल्लीSep 04, 2024 / 03:15 pm

Akash Sharma

Happy Teaches Day 2024

Teachers Day Wishes in Hindi: भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस या टीचर्स डे मनाया जाता है। हमारे देश में मां के बाद अगला स्थान और सम्मान शिक्षक को ही माना जाता है। हमारे जीवन को सही दिशा दिखाने में टीचर का बहुत बड़ा योगदान होता है। क्या आप जानते हैं कि टीचर डे 5 September को ही क्यों मनाया जाता है। आइए हम आपको बताते हैं। दरअसल इस दिन को देश में पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Sarvepalli Radhakrishnan) के जन्म दिवस के रुप में मनाया जाता है। इस खास दिन सिर्फ स्कूल कॉलेजों के छात्र ही नहीं बल्कि कामकाजी लोग भी अपने टीचरों को शिक्षा क्षेत्र में उनके योगदान व समर्पण के लिए धन्यवाद देते हैं। आप भी इन शायरी (Shayari in Hindi) और कोट्स (Quotes) के जरिए अपने टीचर्स को आभार व्यक्त कर सकते हैं।

Teacher Day Shayari Quotes in Hindi

‘सच्चा शिक्षक वो होता है जो हमें अपने बारे में सोचने के लिए मदद करे’ – डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन

हैप्पी टीचर्स डे

Happy Teaches Day 2024 Quotes in hindi
अपने शिक्षक की कथा, कैसे करें बखान,
ईश्वर का अवतार है, रूप धरे इंसान।

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Teaches Day 2024 wishes in hindi

अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते, कभी प्यार से कभी डांट से, जीवन जीना हमें सिखाते।
Happy Teachers Day 2024

Happy Teaches Day 2024 message in hindi

रौशनी बनकर आये जो हमारी जिंदगी में
ऐसे गुरुओ को मैं प्रणाम करता हूं
जमीन से आसमान तक पहुंचाने का जो रखते हैं हुनर
ऐसे टीचर्स को मैं दिल से सलाम करता हूं।
Happy Teacher’s Day 2024

Happy Teaches Day 2024 sms in hindi
गुरु गोविंद दोउ खड़े,
काके लागू पाव,
बलिहारी गुरु आपने,
गोविंद दियो बताय।

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

ये भी पढ़ें: Delhi में प्रीमियम बस सेवा की शुरुआत, CCTV और Wi-Fi समेत मिलेगी ये वर्ल्ड क्लास सुविधाएं

Hindi News / News Bulletin / Teachers Day Wishes 2024: टीचर्स डे पर अपने फेवरेट शिक्षक को भेजें ये शायरी, कोट्स-मैसेज, मिलेगा प्यार और आर्शीवाद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.