scriptडेंगू का हॉटस्पॉट बना तमिलनाडु, 24 घंटे में मिले 205 मरीज | Patrika News
समाचार

डेंगू का हॉटस्पॉट बना तमिलनाडु, 24 घंटे में मिले 205 मरीज

health Minister Tamilnadu

चेन्नईSep 04, 2024 / 04:01 pm

PURUSHOTTAM REDDY

MA Subramanian
चेन्नई. तमिलनाडु में डेंगू तेजी से बढ़ रहा है। सोमवार को आई रिपोर्ट में प्रदेशभर में डेंगू के नए 205 मरीज पाए गए हैं। इसके साथ ही आठ महीने में डेंगू के मरीजों की संख्या 11,743 हो गई है। राज्य के चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्री एमए सुब्रमण्यन ने सोमवार को बताया कि तमिलनाडु में अब तक डेंगू के कुल 11,743 मामले सामने आए हैं। 2024 में तमिलनाडु में डेंगू के मामलों की संख्या पीक सीजन से पहले ही 6 साल के उच्चतम स्तर को पार कर गई है। डेंगू के मामलों की यह संख्या पिछले छह सालों में सबसे अधिक है जो चिंताजनक है। तमिलनाडु डेंगू का हॉटस्पॉट बन गया है।
डेंगू से इस साल चार मौतें

वर्ष 2023 में तमिलनाडु में डेंगू के कुल 9,121 मामले सामने आए और 13 मौतें हुई थी। पिछले 24 घंटों में 205 लोग डेंगू से प्रभावित पाए गए हैं। राज्य में इस साल चार मौतें हुई हैं। मंत्री ने कहा 4,676 से अधिक सरकारी और निजी अस्पतालों की निगरानी की जा रही है। तमिलनाडु के विभाग डेंगू के मामलों पर एक कार्य योजना तैयार करेंगे। उन्होंने कहा पिछले साल डेंगू के मामलों को नियंत्रित किया गया जिससे मौतें कम रहीं। मामलों को कम करने के लिए रोकथाम के उपाय किए जा रहे हैं।
अक्टूबर-दिसम्बर में बढ़ेंगे मामले
हालांकि अभी तक राज्य में मानसून शुरू नहीं हुआ है, तभी यह हाल है तो मानसून के बाद तो डेंगू के मरीजों की संख्या में काफी उछाल आने की संभावना है। मानसून की बरसात के बाद डेंगू की संभावना प्रबल हो जाती है। बारिश के बाद कई दिनों तक पानी के जमाव होने से लार्वा पनपने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग ने स्थानीय निकायों के साथ मिलकर डेंगू बुखार के मामलों को नियंत्रित करने के लिए पूर्वोत्तर मानसून से पहले एक अंतर-विभागीय बैठक की। विशेषज्ञों ने संकेत दिया है कि अक्टूबर-दिसम्बर के महीनों में डेंगू के मामलों में वृद्धि हो सकती है।
डेंगू में बचाव है जरूरी

एक वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. रमेश बताते हैं कि डेंगू में बिना चिकित्सा परामर्श के एंटीबायोटिक का सेवन नुकसानदायक हो सकता है। यदि 100 से ऊपर फीवर एवं सिर में दर्द रह रहा है, पेट दर्द, हड्डियों और जोरो में दर्द, जी मचलने की शिकायत रह रही है तो डेंगू की जांच कराएं। डेंगू में शरीर में पानी कम होने से प्लेटलेट्स की कमी होती है, इसके लिए जरूरी है कि भरपूर मात्रा में पानी पीएं।
Dengue in Tamilnadu

Hindi News / News Bulletin / डेंगू का हॉटस्पॉट बना तमिलनाडु, 24 घंटे में मिले 205 मरीज

ट्रेंडिंग वीडियो