समाचार

T20 World Cup : इंदौर ने अनोखे अंदाज में मनाया टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर भारत की जीत का जश्न, Video

T20 World Cup Celebration : टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच में भारत की शानदार जीत के बाद शहर के क्रिकेट प्रेमियों ने राजवाड़ा पर इकट्ठे होकर जमकर जश्न मनाया।

इंदौरJun 10, 2024 / 01:10 pm

Faiz

T20 World Cup Celebration: देश में किसी जगह खुशी की बात हो तो इंदौर वासी उसमें खुद की खुशी ढूंढ ही लेते हैं और इस खुशी को जताने का शहर के पास सबसे बढ़िया स्थान शहर का दिल कहा जाने वाला राजवाड़ा है। रविवार रात में टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच में भारत की शानदार जीत के बाद शहर के क्रिकेट प्रेमियों ने राजवाड़ा पर इकट्ठे होकर जमकर जश्न मनाया। देखने वालों को लग रहा था मानों की आज दीपावली हो। भारत माता की जय के नारों के साथ हाथ में तिरंगा लेकर जमकर नाचे और जीत की खुशी मनाई।
जब-जब टीम इंडिया ने क्रिकेट मैच में पाकिस्तान पर जीत हासिल करती है तो इंदौर के क्रिकेट प्रेमी हर बार इसे सेलिब्रेट करने राजवाड़ा पहुंच जाते हैं। शहर के अलग-अलग इलाकों से रविवार रात हजारों की संख्या में लोग राजवाड़ा पर इकट्ठे हो गए और झूमकर नाचते-गाते नजर आए। खास बात ये है कि यहां कुछ लोग तो क्रिकेट के इतने बड़े दीवाने थे कि उन्होंने टीम इंडिया की ड्रेस तक पहन रखी थी।
यह भी पढ़ें- Giant Python Video : शिकार की ताक में बैठे अजगर को दिख गई महिला, जानें फिर क्या हुआ, सामने आया हैरतंगेज वीडियो

इंदौर के आवेश खान भी हैं टीम में

इंदौर शहर के चमकते क्रिकेट खिलाड़ी आवेश खान भी टीम इंडिया में शामिल है, हालांकि वे इस मैच में नहीं खेले। उनके पिता मोहम्मद आशिक खान ने कहा कि यह हमारे लिए और पूरे राज्य के लिए बहुत ही गौरव की बात है कि आवेश को इस टीम में स्थान मिला।
यह भी पढ़ें- Bhojshala ASI Survey : बंद कमरे ने उगले राज, फर्श के नीचे निकलीं गणेश, मां वाग्देवी समेंत 79 देवी देवताओं की मूर्तियां, मुस्लिम पक्ष ने बताया साजिश

शहर का दिल है राजवाड़ा

अनंत चतुर्दशी की झांकी हो या रंगपंचमी की गेर, इंदौर शहर में हर बड़े उत्सव का आनंद राजवाड़ा पर ही आता है। इसरो के चंद्रयान और देश को मिली अनके उपलब्धियों का जश्न मनाने शहर के लोग राजवाड़ा पर ही जमा होते हैं। सभी लोग इसे इंदौर शहर का दिल कहते हैं।

Hindi News / News Bulletin / T20 World Cup : इंदौर ने अनोखे अंदाज में मनाया टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर भारत की जीत का जश्न, Video

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.