जब-जब टीम इंडिया ने क्रिकेट मैच में पाकिस्तान पर जीत हासिल करती है तो इंदौर के क्रिकेट प्रेमी हर बार इसे सेलिब्रेट करने राजवाड़ा पहुंच जाते हैं। शहर के अलग-अलग इलाकों से रविवार रात हजारों की संख्या में लोग राजवाड़ा पर इकट्ठे हो गए और झूमकर नाचते-गाते नजर आए। खास बात ये है कि यहां कुछ लोग तो क्रिकेट के इतने बड़े दीवाने थे कि उन्होंने टीम इंडिया की ड्रेस तक पहन रखी थी।
यह भी पढ़ें- Giant Python Video : शिकार की ताक में बैठे अजगर को दिख गई महिला, जानें फिर क्या हुआ, सामने आया हैरतंगेज वीडियो
इंदौर के आवेश खान भी हैं टीम में
इंदौर शहर के चमकते क्रिकेट खिलाड़ी आवेश खान भी टीम इंडिया में शामिल है, हालांकि वे इस मैच में नहीं खेले। उनके पिता मोहम्मद आशिक खान ने कहा कि यह हमारे लिए और पूरे राज्य के लिए बहुत ही गौरव की बात है कि आवेश को इस टीम में स्थान मिला। यह भी पढ़ें- Bhojshala ASI Survey : बंद कमरे ने उगले राज, फर्श के नीचे निकलीं गणेश, मां वाग्देवी समेंत 79 देवी देवताओं की मूर्तियां, मुस्लिम पक्ष ने बताया साजिश