scriptसिल्वान प्लाईबोर्ड का आईपीओ 24 जून को | Patrika News
समाचार

सिल्वान प्लाईबोर्ड का आईपीओ 24 जून को

मुंबई. सिल्वान प्लाईबोर्ड (इंडिया) लिमिटेड पब्लिक इश्यू के माध्यम से 28.05 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर अपना पब्लिक इश्यू लॉन्च करने की मंजूरी मिल गई है। पब्लिक इश्यू 24 जून को सब्स्क्रीप्शन के लिए खुलेगा और 26 जून को बंद होगा। इस […]

जयपुरJun 23, 2024 / 11:32 pm

Jagmohan Sharma

मुंबई. सिल्वान प्लाईबोर्ड (इंडिया) लिमिटेड पब्लिक इश्यू के माध्यम से 28.05 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर अपना पब्लिक इश्यू लॉन्च करने की मंजूरी मिल गई है। पब्लिक इश्यू 24 जून को सब्स्क्रीप्शन के लिए खुलेगा और 26 जून को बंद होगा। इस इश्यू से प्राप्त आय का उपयोग कंपनी की विस्तार योजनाओं को वित्तपोषित करने के लिए किया जाएगा, जिसमें प्लान्ट और मशीनरी की खरीद के लिए पूंजीगत व्यय, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करना और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य शामिल हैं। फिनशोर मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड इस इश्यू की लीड मेनेजर है। 28.05 करोड़ के फ्रेश इश्यू में 10 रुपए के अंकित मूल्य वाले 51 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है, जिसकी कीमत 55 रुपए प्रति शेयर है। कंपनी विभिन्न ग्रेड और मोटाई में प्लाईवुड, ब्लॉक बोर्ड, फ्लश दरवाजे, विनियर और सॉ टिम्बर सहित विभिन्न लकड़ी के उत्पादों का निर्माण कर रही है। कंपनी का इतिहास 70 वर्ष से अधिक 1951 तक का है।

Hindi News / News Bulletin / सिल्वान प्लाईबोर्ड का आईपीओ 24 जून को

ट्रेंडिंग वीडियो