यहां भी एक नजर
-नर्सिग होम्स में योग्य नर्सिग स्टाफ की नहीं तैनाती।
-बेड क्षमता के अनुसार स्टाफ नहीं।
-नर्सिग होम में मेडिकल स्टोर खोला, पर फार्मासिस्ट नहीं बैठ रहे। आयोग्य कर्मचारी बांट रहे दवा।
-सोनोग्राफी सेंटर संचालित है, पर सीएमएचओ से नहीं ली अनुमति।
वर्शन
हमने ऑन लाइन रिन्युअल के लिए आवेदन आए थे। मुझे अभी एक्जिट डाटा नहीं मालूम पर काफी संख्या में रिन्युअल हो चुके हैं। मौके पर टीमें गई थी, जांच भी की है। जहां तक एक्सरे की बात है तो संबंधितों को प्रक्रिया पूरी करने को कहा है।
डॉ. रीता चटर्जी, प्रभारी क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट
-नर्सिग होम्स में योग्य नर्सिग स्टाफ की नहीं तैनाती।
-बेड क्षमता के अनुसार स्टाफ नहीं।
-नर्सिग होम में मेडिकल स्टोर खोला, पर फार्मासिस्ट नहीं बैठ रहे। आयोग्य कर्मचारी बांट रहे दवा।
-सोनोग्राफी सेंटर संचालित है, पर सीएमएचओ से नहीं ली अनुमति।
वर्शन
हमने ऑन लाइन रिन्युअल के लिए आवेदन आए थे। मुझे अभी एक्जिट डाटा नहीं मालूम पर काफी संख्या में रिन्युअल हो चुके हैं। मौके पर टीमें गई थी, जांच भी की है। जहां तक एक्सरे की बात है तो संबंधितों को प्रक्रिया पूरी करने को कहा है।
डॉ. रीता चटर्जी, प्रभारी क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट