गेण्डोली, गूंथा, महुआ, गेण्डोली कला, फोलाई, कुआं गांव, जहुरिया गांवों में रात को सड़कों पर गोवंशों का जमघट लगा रहता है। कई बार इनसे वाहन चालकों के साथ दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। राज्य सरकार ने बेसहारा गोवंशों को गोशालाओं में पहुंचाने के लिए ग्राम पंचायतों को निर्देश दिए हैं, लेकिन गेण्डोली और फोलाई पंचायत प्रशासन इस समस्या का समाधान करने में नाकाम रहा है। पशुपालकों को अपने गोवंश खुले में छोड़ने से रोकने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई है, और ना ही गोवंशों को गोशालाओं में पहुंचाने की कोई पहल की गई है।
गेण्डोली सरपंच पदमावती मीणा और फोलाई सरपंच रामस्वरूप खींचा का कहना है कि बेसहारा गोवंशों को जल्द ही निकटवर्ती गोशालाओं में पहुंचाया जाएगा। ग्रामीणों की मांग है कि पंचायत प्रशासन इस समस्या का स्थायी समाधान निकाले और बेसहारा गोवंशों को गोशालाओं में पहुंचाकर ग्रामीणों को इस परेशानी से मुक्ति दिलाए।